मिर्जापुर : घर में शादी के तैयारी का जश्न मातम में बदला, बहन की डोली उठने से पहले इकलौते भाई की सड़क हादसे में हुई मौत, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा
मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव में लालगंज कलवारी सम्पर्क मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में एक किशोर की मौत दो लोग घायल हो गये.मृतक किशोर की बड़ी बहन की 11 नवंबर को शादी है. पुरे घर में शादी का माहौल था लोग खुशी से तैयारी करने में जुटे थे हादसे के बाद शादी का जश्न मातम में बादल गया है. संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला के के रहने वाले अरूण के बेटा अविनाश उर्फ़ गोलू अपने चचेरे भाई अनुराग के साथ किसी काम से बाइक से कलवारी की तरफ जा रहा था.अमोई गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी.दो बाइक सवार तीन लोग सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. राहगीरों की सुचना पर अविनाश व अरुण के परिजन अपने निजी साधन से दोनो को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गये जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही अविनाश को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन मृत मानने को तैयार नही हुए और अपने ही साधन से मण्डलीय अस्पताल ले गये वहाँ भी डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.इकलौते बेटे के मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की दो बाइक की टक्कर में एक की मौत व दो लोग घायल हुए है मृतक अविनाश दो बहनों में सबसे छोटा इकलौता बेटा था .बड़ी बहन की 11 नवंबर की शादी है घर में तैयारी चल रही है. किशोर के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.