news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : ओएचई तार टूटने से दिल्ली हावड़ा डाउन रूट पर परिचालन ठप

मिर्जापुर : ओएचई तार टूटने से दिल्ली हावड़ा डाउन रूट पर परिचालन ठप

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-24 08:07:54
  •  0

मिर्जापुर : ओएचई तार टूटने से डाउन दिल्ली हावड़ा रूट चार घंटे से बाधित, डाउन लाइन परिचालन ठप होने से जगह-जगह ट्रेने रुकी,12816 नंदनकानन एक्सप्रेस के गुजरते समय तार टूटा, ट्रेन रुक जाने पर चालक ने प्रयागराज कंट्रोल रूम को दी सूचना रेलवे अधिकारी टीम के साथ मौके पहुंचकर मरम्मत के कार्य में जुटे,अप लाइन से निकाले जा रहे ट्रेन

मिर्जापुर के डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास के बुधवार के देर शाम रेलवे का ओएचई तार टूट जाने से दिल्ली हावड़ा रूट की डाउन लाइन बाधित हो गया.बताया जा रहा है 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास से 7 बजकर 10 मिनट पर गुजर रही थी तभी ट्रेन का पेटोंग्राफ ओएचई तार में फस जाने तार क्षतिग्रस्त होकर टूट गया जिससे डाउन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया.ट्रेन रुक जाने पर चालक ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम प्रयागराज को दी,जिसके बाद टीआरडी विभाग के अधिकारी और स्टाफ टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मरम्मत का का शुरू कर दिया. यात्रियों को परेशानी हो इसको देखते हुए अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. डाउन लाइन पर भी फंसे ट्रेनों को डीजल के इंजन से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक निकला जा रहा है. खबर लिखे जाने के समय तक टूटे ओएचई तार ठीक नहीं जा सका था.

मिर्जापुर आरपीएफ दिनेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन डगमगपुर के पास 7 बज कर 10 मिनट पर ओएचई का तार टूट जाने से डाउनलाइन प्रभावित है मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. चुनार स्टेशन पर क्षिप्रा एक्सप्रेस और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कालिका और सीमांचल खड़ी हो गई थी. अप लाइन पर परिचालन चालू रहने पर ट्रेनों को अप लाइन से निकाला जा रहा हैं. डाउन लाइन पर भी डीजल इंजन से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पार कराया जा रहा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट