मिर्जापुर: तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक सवार पति पत्नी को मारा टक्कर,भाग रहे अर्टिगा कार में 5 किलोमीटर आगे जाने पर शार्ट सर्किट से लगी आग,आग लगने पर अर्टिगा कार सवार मौके से कार को छोड़कर हुए फरार,अर्टिगा कार धू धू जलकर हुई खाक, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास,हादसे में बाइक सवार पति की मौके पर मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर फरार अर्टिगा सवार की तलाश में जुटी,चुनार थाना क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव के पास की घटना.
मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव के पास मंगलवार के रात तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया बाइक सवार पति की मौके पर मौत हो गई पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.अर्टिगा कार सवार घटनास्थल से कार लेकर फरार हो गए. आगे 5 किलोमीटर चलने पर भरेठा गांव के पास यादव होटल के सामने अर्टिगा कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई.कार सवार कार छोड़कर फरार हो गए.और कार धू धू जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है चुनार थाना क्षेत्र के सुकुलपुरा गांव के रहने वाले बालकरन अपने पत्नी गीता देवी के साथ मिर्जापुर रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे. पिरल्लीपुर गांव के पास पहुंचने पर पीछे से अर्टिगा कार में टक्कर मार दिया. जिससे पति बालकरन की मौके पर मौत हो गई और पत्नी गीता देवी गंभीर रूप से घायल होने पर चचेरी मोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.
सीओ मंजरी राव ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत हो गई है पत्नी घायल है.आगे जाकर कार में भी आग लग गई कार जलकर खाक हो गई है. कार सवार मौके से फरार हो गए हैं उनकी तलाश की जा रही है.शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.