मिर्जापुर : जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे और धारदार हथियार, एक की मौत 9 घायल, एक की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर, जमीन की जुताई करते समय हुई मारपीट, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा,चुनार थाना क्षेत्र के धौहा गांव की घटना. मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के धौहा गांव में मंगलवार के सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट में एक की मौत हो गई 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिला मंडली अस्पताल में इलाज चल रहा है एक की हालत गंभीर है वाराणसी ट्रामा सेंटर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.बताया जा रहा है धौहा के रहने वाले राम अचल के पिता से राजू गुप्ता ने लगभग 7 बीघा जमीन धौहा गांव में रजिस्ट्री कराया गया था जमीन को लेकर दोनों पक्षों में मुकदमा भी चल रहा है.मंगलवार की सुबह राम अचल के द्वारा जमीन पर जोताई किया जा रहा था जिसे राजू गुप्ता के बेटे प्रज्वल ने मना किया गया तो दोनों पक्षों में लाठी डंडे धारदार हथियार से मारा पीटा किया गया. खूनी संघर्ष में रामअचल की तरफ से 9 लोग घायल हो गए और राजू गुप्ता की तरफ से बेटा प्रज्वल घायल हो गया. प्रज्वल को नजदीकी अस्पताल अपेक्स भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज चल रहा है वही राम अचल को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया रामअचल की पत्नी किशमिश देवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है जहां पर इलाज चल रहा है. परिवार के साथ सदस्यों का जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की गई थी जिसमें एक की मौत हो गई है नौ लोगों का इलाज चल रहा है.दोनों तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.