उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चोरों का हैरान करने वाला कारनाम सामने आया है. पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है.आरोपी फ्लाइट में सफर कर यूपी से महाराष्ट्र जाते थे.फिर महाराष्ट्र से यूपी आते थे.दोंनो जगह रेकी कर घरों में रखे आभूषण बर्तन को चोरी कर उन्हें सोनार को में बेच देते थे. मिर्जापुर के चुनार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घरों में रेकी कर चोरी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गैंग के चार चोरों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर चोरी का सामान बेचने जा रहे चोरों को चुनार थाना क्षेत्र के पचराव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.फ्लाइट से सफर करने वाले चोर महाराष्ट्र के मुंबई और उत्तर प्रदेश के वाराणसी मिर्जापुर भदोही सोनभद्र में बंद पड़े घरों को रेकी कर घरों के अंदर रख आभूषण बर्तन अन्य सामान चोरी कर सोनार को बेचते थे. पुलिस ने उनके पास से चोरी के सोना चांदी बर्तन और चोरी में प्रयोग करने वाले सामान को बरामद किया है जिसकी कीमत 35 लाख रुपए है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हम लोगों की एक संगठित गिरोह है, जो दिन में चार पहिया वाहन से रेकी कर बंद घरों की पहचान करते हैं और मौका पाकर हम लोगों द्वारा घरों के ताला तोड़कर घर के अंदर ररखे आभूषण बर्तन और कीमती सामानों की चोरी कर बिक्री करने का काम करते हैं मिले पैसे को आपस में बांट लेते हैं. चोरी के पैसे से मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन भी खरीदा है. मिर्जापुर के आसपास जनपदों के साथ ही महाराष्ट्र के मुंबई में भी जाकर कई स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पकड़े गए चोर तीन वाराणसी के एक महाराष्ट्र पालघर जनपद का रहने वाला है.नत्थू प्रसाद ,आकाश पटेल, अमिताभ राजभर वाराणसी के और सूरज रामाश्रय यादव महाराष्ट्र पालघर के रहने वाले हैं. नाथू पर 18 तो आकाश पर चार मुकदमे दर्ज हैं. चारों चोर 25- 25 हजार के इनामिया है. चोरी कर सामान को सोनार को बेच देते थे.खरीदने वाले एक सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है जो वाराणसी का रहने वाला है जिसका नाम मनोज सेठ है.छानबीन में पता चला कि आरोपित यूपी से महाराष्ट्र फ्लाइट से आते-जाते थे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.