मिर्जापुर : बूढ़े बाप के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में किसान को गले मे फंदा लगा कर बैठने के मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,कटरा पुलिस ने राइस मिल के मालिक समेत 4 पर किया मुकदमा दर्ज,दो साल से धान के पैसे के लिए किसान को दौड़ा रहा था राइस मिल के मालिक,किसान गले मे फंदा लगा कर कलेक्ट्रेट में धरना देने के बाद हरकत में आई पुलिस,अपर जिलाधिकारी वित्त ने किसान को भेजा था थाने,पुलिस ने धारा 420, 504,506 के तहत किया मुकदमा दर्ज,अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक धनेश्वर तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी, छोटू तिवारी, रामेश्वर तिवारी और मैनेजर प्रशांत सक्सेना के खिलाफ लिखा गया मुकदमा
मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर किसान अपने बूढ़े मां-बाप के साथ गले में फांसी का फंदा लगाकर धरने पर बैठे जाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. किसान ने आरोप लगाया था कि राइस मिलर बकाया पैसा 2 साल से धान का नहीं दे रहा है इतना ही नहीं पैसे मांगे जाने पर गाली गलौज और जान से करने का धमकी देता है जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के हस्तक्षेप के बाद अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने किसान को थाने भेजा कार्रवाई के लिए कटरा पुलिस ने राइस मिल के मालिक समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धारा 420, 506 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल पड़री थाना क्षेत्र के रानी चौकिया के रहने वाले किसान श्याम सुंदर बिंद ने अपने पिता मां के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर बुधवार को फांसी का फंदा डालकर धरने पर बैठ गए थे. किसान ने आरोप लगाया था 2 लाख 30 हजार रुपए धान का पैसा मिलर नही दे रहा है.पुलिस भी कोई कार्रवाई नही कर रही है. इसी को लेकर अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक धनेश्वर तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी, छोटू तिवारी, रामेश्वर तिवारी और मैनेजर प्रशांत सक्सेना के खिलाफ लिखा गया मुकदमा
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.