news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कक्षा चार के छात्र की हुई मौत

मिर्जापुर : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कक्षा चार के छात्र की हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-16 22:06:01
  •  0

मिर्जापुर : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कक्षा चार के छात्र की हुई मौत, ट्रैक्टर ट्राली बैक करते समय हुआ हादसा, अस्पताल पहुंच जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, घर से निकलकर स्कूल जा रहा था छात्र, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव की घटना* मिर्जापुर चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में गिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बैक करते समय ट्राली के चपेट में आने से 09 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.बताया जा रहा है चील्ह थाना क्षेत्र के राजवीर ऊर्फ पोनू मुजेहरा कला अपने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 का छात्र था. बुधवार की सुबह गिट्टी लदी ट्रैक्टर मुजहेराकला गांव में किसी के यहां गिट्टी गिराने जा रहा था. गिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्रॉली मृतक छात्र के घर के सामने बैक करने लगा, उसी समय अपने घर से विद्यालय जा रहा छात्र राजवीर ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आ गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने आनन फानन में घायल राजवीर वर्मा को इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर ले जाया गया .जहां चिकित्सकों ने छात्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया.छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. चिल्ह थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक को कब्जे में ले लिया गया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मृतक राजवीर एक बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक छात्र राजवीर के पिता जितेंद्र कुमार अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच जुट गई है

Tag :  

संबंधित पोस्ट