मिर्जापुर।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को विंध्याचल आगमन हुआ। प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने विंध्याचल में केन्द्रीय मंत्री को पुष्प गुच्छ देखकर उनका स्वागत किया। जहां भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी व अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सबके साथ माता विंध्यवासिनी का विधि विधान से दर्शन पूजन कर देश प्रदेश की प्रगति की कामना किया। फिर केंद्रीय मंत्री ने विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कॉरिडोर योजना की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही विंध्य कॉरिडोर योजना से जनपद में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।इसके बाद केंद्रीय मंत्री भरुहना पटेल चौक जनपद मिर्जापुर स्थित अपना दल (एस) व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे जहां कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अंग वस्त्र व मां विंध्यवासिनी जी का चित्र भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान चाय पर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल इंजीनियर राम लौटन बिंद उपस्थित रहें।
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.