news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किसको कहा मैं खराब बात बोलने जा रहा हू.....

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किसको कहा मैं खराब बात बोलने जा रहा हू.....

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-14 22:07:43
  •  0

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में खराब शिक्षा को लेकर टीचरों पर जमकर बरसे. नए टीचरों से कहा कि यह जिम्मेदारी दे रहा हूं सीनियर कोई पॉलीटिकल एक्टिविटी करें तो हाथ जोड़ लेना कहना यह काम आपका है हमें पढ़ने दीजिए.पुराने को धीरे धीरे ठीक कर रहे हैं इनको भी पढ़ना पड़ेगा. नए पुराने टीचरों को राजनीति छोड़नी पड़ेगी यह काम मेरा है. पुरानी वाली पढ़ाई पढ़ाएंगे और हम ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो जितने दोषी आप हैं उतने दोषी हम भी हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे मिर्जापुर के राजकीय पॉलिटेक्निक ग्राउंड जहां उन्होंने छात्राओं को टेबलेट वितरण किया इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ा रहे शिक्षकों और प्रधानाचार्य पर जमकर से उन्होंने कहा हमारे नए और पुराने टीचरों को राजनीति छोड़ कर पढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए राजनीति का काम हमारा है.नए टीचरो को जिम्मेदारी दिया कि सीनियर लोग पॉलिटिकल कुछ एक्टिविटी करें तो इनके सामने हाथ जोड़ लीजिएगा कहिएगा हमें पढ़ाने दीजिए यह काम आपका है इतनी मदद कीजिए, जो पुराने लोग हैं उनको भी हम धीरे-धीरे ठीक कर रहे हैं उनको भी पढ़ना पड़ेगा. इतनी चिंता मैं इसलिए कर रहा हूं जो गांव से बच्चे निकल कर आए हैं उनके माता-पिता की जो आशा है उनके आशा में कोई कुठाराघात ना हो.

https://youtu.be/EjvoX70yq9k?si=kgii7uOCMtKtqvPF

पूरे उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक में बहुत जगह है संसाधन और शिक्षा के रूप में मेंटेन नहीं कर पाते हैं इस बात से प्रिंसिपल भी सहमत होंगे.जब आपके सुविधाओं में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी है.अगर वही पुरानी वाली पढ़ाई पढ़ाएंगे, कमरे के अंदर इक्विपमेंट बंद रखेंगे उसे कौन खोलें तब क्या यह लोग स्किल ले पाएंगे. अभी भी ताला बंद है बच्चे भी बता रहे हैं ताली बजाकर. इसको ठीक करना पड़ेगा. अगर इसको हम ठीक नहीं कर पा रहे हैं जितने दोषी आप हो इतने दोषी मैं भी हूं छात्रों से कहा कि आप याद नहीं दिला रहे हैं तो इतने दोषी आप भी हैं.बहुत अच्छा लगेगा जब यह बच्चे अच्छा रिजल्ट देने लगेंगे अच्छा रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं इसका मतलब एजुकेशन की क्वालिटी इनको हम नहीं दे पा रहे हैं.इन बच्चों को शिक्षा बेहतर कैसे मिले इस काम का दायित्व प्रिंसिपल और उनकी फैकेल्टी का है. इस दौरान छात्रों से भी पूछा छात्रों ने विवाह के से जवाब दिया और जो कमियां है उसे प्रिंसिपल को ठीक करने और प्रस्ताव बना कर देने को कहा.

Tag :   #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #आशीष_पटेल #कैबिनेट_मंत्री #mirzapur_news #राजकीय_पॉलिटेक्निक_कॉलेज

संबंधित पोस्ट