मिर्जापुर : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा,बाइक सवार मां बेटे और पिता की हुई मौत,मछली लदी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बीच सड़क में पलटी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.
मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया.एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंद दिया जिसमें मां बेटे और पिता की मौत हो गई. बताया जा रहा है बाइक सवार मां बेटा और पिता मध्य प्रदेश राज्य के मऊ जनपद के मऊ थाना क्षेत्र के देवरी गांव से मिर्जापुर की ओर जा रहे थे.ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ के पास पहुंचने पर पीछे से मछली लदी ट्रक आ रही थी जिसका ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ट्रक छोड़कर कूद गया अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे बाइक सवार मां बेटे के साथ पिता को रौंद दिया और ट्रक भी सड़क में पलट गई जिसमें मां रन्नो देवी और बेटा 6 वर्षीय अनूप की मौके पर ही मौत हो गई पिता अमृतलाल गंभीर रूप से घायल हो गया एंबुलेंस अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
स्थानीय पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल ने बताया कि मछली लदी ट्रक के चपेट में आने से एक महिला एक व्यक्ति और बच्चे की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. ट्रक भी सड़क पर पलट गई है.सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत हुई है. दो की मौके पर ही मौत हो गई थी एक की इलाज के दौरान मौत हुई है तीनों एक ही परिवार के रहने वाले थे. ट्रक भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.