मिर्जापुर : ऑनलाइन गेम खेलने में सरकारी स्कूल का शिक्षक कर्ज में डूब गया.सूदखोरों से 20 प्रतशित के ब्याज पर लेकर ऑनलाइन गेम खेला करता था. पैसा वापस न कर पाने पर आत्महत्या करने का लेटर लिखकर घर से बाहर चला गया. पत्नी को लेटर मिलते ही पति को फोन कर घर आने को बोला और पत्नी थाने पहुंच गई तब जाकर शिक्षक की जान बची. ऑनलाइन गेमिंग का लत युवाओं में इतना बढ़ता चला जा रहा है कि सूदखोरों के जाल में फस कर ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं.पढ़े लिखे शिक्षक भी ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं फायदा के जगह नुकसान होने पर मामला सामने आ गया है. पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिशनपुरा में तैनात शिक्षक आशीष कुमार की है. शिक्षक आशीष कुमार शैक्षणिक कार्य के अलावा ऑनलाइन गेम खेलने लगा और इन सूदखोरों के संपर्क में आया गया ऑनलाइन गेम में कई बार हारने के बाद सूदखोरों ने उसे अपने जाल में फसाया और 20,प्रतिशत ब्याज पर उसे पैसा दे रखा और शिक्षक द्वारा काफी रुपया ऑनलाइन जुए में हारने के बाद सहमा सहमा रहने लगा. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह अपने नौकरी पर कर्ज लेकर सूदखोरों का ब्याज भर रहा है एवं दाने-दाने को मोहताज हो गया है. पीड़ित शिक्षक ने यह भी बताया कि लोक लाज एवं समाज के भय के वजह से यह बात किसी को नहीं बताई. लेकिन जब सूदखोरों ने विद्यालय में आकर तकादा करने लगे एवं धमकाने लगे कभी आवास पर भी पहुंचकर ब्याज का पैसा मांगने लगे तो, पीड़ित शिक्षक इस कदर टूट गया कि आत्महत्या करने के लिए तीन पेज में अपनी पीड़ा को लिखा हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी शुक्रवार को राजगढ़ थाने पर पहुंची और अपने पति शिक्षक के साथ हो रही ना इंसाफी की बात बताई.राजगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक रामकिशोर एवं पुलिस बल को पीड़ित शिक्षक के किराए के मकान पर भेजा और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने पीड़ित शिक्षक को काफी देर तक समझा बूझाकर आत्महत्या न करने की सलाह दी एवं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.पीड़ित शिक्षक के घर पर ही पुलिस ने आरोपियों के नंबर पर बात कर उन्हें थाने पहुंचने का निर्देश दिय लेकिन खूदखोर थाने पर नहीं पहुंचे.पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देकर पीड़ित शिक्षक के मन से सूदखोरों के भय को निकलने का पूरा प्रयास किया. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण सज्ञान में आते ही मैंने अपनी तरफ से राजगढ़ थाने में पुलिस को एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर को अवगत कराया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस ने कहा कि अध्यापक की पूरी सहायता की जाएगी और जो भी उसे परेशान करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.वही राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.