मिर्जापुर : नवरात्र मेले के अंतिम दिन विंध्याचल धाम पहुची लोक गायिका मालिनी अवस्थी,माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद,मंदिर से सीधे विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में पहुची मालिनी अवस्थी,विंध्य महोत्सव में देवी गीत के माध्यम से श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध,कहा मां विंध्यवासिनी मेरी कुलदेवी हैं और जब भी मेरा बुलावा यहां होता है तो मुझे लगता है कि मेरी मां ने मुझे बुलाया है और मैं भाग चली आती हूं. कॉरिडोर की भव्यता देख प्रसन्न हुई की तारीफ .
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में नवरात्रि का मेला चल रहा है इस दौरान विंध्याचल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विंध्य महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नवरात्रि के आखिरी दिन कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी परंतु सबका आकर्षण लोक गायिका मालिनी अवस्थी रही जिन्होंने मंच पर पहुंचते ही अपने सुरो के जादू से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया गीतों की प्रस्तुति देने के बाद वह मां का दर्शन पूजन करने के लिए निकल पड़ी. पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि मां विंध्यवासिनी मेरी कुलदेवी है और मेरा बचपन यही बीता है इस नाते वह मेरी मां ही लगती हैं.मुझे ऐसा लगता है जैसे वह मुझे पुकारती हूं बार-बार यह मेरा सौभाग्य है कि गुरुओं की कृपा से कुछ गाना बजाना आ गया है जिससे मां की सेवा करने का अवसर मिल जाता है. विंध्य महोत्सव में जब भी बुलवा आता है तो मुझे लगता है कि मेरी मां ने मुझे बुलाया है और मैं 5 साल के बच्चे की तरह भागती हुई चली आती हूं उन्होंने कहा कि यहां आते ही मैं सबसे पहले मां का दर्शन किया और कार्यक्रम में देरी हो रही थी इसलिए सीधी स्टेज पर पहुंच गई अब पुनः मां का दर्शन करने जा रही हूं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है इसको लेकर कहा धाम में काफी भव्य हो गया है और आने वाले भक्तों के काफी सुविधा मिल रही है उन्होंने धाम के भव्यता और भक्तो को मिल रही सुविधा की जमकर तारीफ की.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.