मिर्जापुर: मझवां विधान सभा उपचुनाव के लिए सपा ने डॉक्टर ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रेस वार्ता की है.पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र का विकास करूंगी.डॉक्टर बनने के बाद राजनीति में इसलिए आई है कि यहां पर ज्यादा अवसर जनता की सेवा करने को मिलेगा.
सपा के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जयंती के अवसर पर लोहिया ट्रस्ट पार्टी कार्यालय उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार पहुंची डॉक्टर ज्योति बिंद ने मुलायम सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पत्रकार वार्ता की.मझवां विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी बनाई गई ज्योति बिंद ने प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद राजनीति में आने का उनका मकसद देश और जनता की सेवा करना है . राजनीति में ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है डॉक्टर बनकर उतना नहीं किया जा सकता है.. पूर्व सांसद और तीन बार के विधायक रमेश बिंद की बेटी ने राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने के प्रश्न पर कहा कि जब किसान का बेटा किसान हो सकता है डॉक्टर का बेटा डॉक्टर हो सकता है तो राजनीतिज्ञ का बेटा राजनीति क्यों नहीं और आपके आसपास कई उदाहरण मिल सकते हैं. मझवा विधानसभा में अभी तक एक बार भी सपा ने जीत दर्ज नहीं किया है ऐसे में आप कैसे इस चुनाव को देखती हैं पर कहा कि रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य सिंचाई पेयजल बिजली सड़क सहित कई मूलभूत सुविधाओं का अभी भी मझवां में अभाव है, हम मेहनत कर रहे हैं जनता विकास चाहती है और हमें उनका आशीर्वाद अवश्य मिलेगा -
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.