news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहां बसपा सपा में नहीं था एजेंडा विकास करने की

मिर्जापुर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहां बसपा सपा में नहीं था एजेंडा विकास करने की

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-10 21:47:59
  •  0

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि बसपा सपा के सरकार में 100 करोड़ की सड़क 200 करोड़ बनती थी 50 करोड़ पार्टी फंड में जाता था और 50 करोड़ पार्टी से जुड़े लोगों के जेब में जाता था. दोनों पार्टियों का एक ही एजेंडा था वोट बढ़े और नोट बढ़े.

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व मिर्जापुर जिला प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एक दिवासीय दौरे पर मिर्जापुर जनपद पहुंचे.कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ सड़क के विकास और समस्या को लेकर बैठक की इसके बाद उन्होंने विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस बीच पत्रकारों से वार्ता के दौरान सपा बसपा पर सड़क को लेकर निशाना साधा कहा दोनों पार्टियों का एक ही एजेंडा की कैसे वोट बढे और कैसे नोट बढ़े .100 करोड़ के काम के लिए 200 करोड़ का टेंडर करना और 50 करोड़ पार्टी फंड तथा 50 करोड़ पार्टी से जुड़े लोगों के जेब में जाता था. इन दोनो पार्टियों ने कभी नहीं चाहा कि प्रदेश में अच्छी सड़क हो अच्छे हॉस्पिटल हो और अच्छी इंडस्ट्रीज लगे. 2017 से 2022 में प्रदेश उत्तम प्रदेश बना और अब उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है.

हम और हमारी पार्टी केवल चुनाव के लिए काम नहीं करती बल्कि 24 घंटे और सातों दिन काम करते रहते हैं. हमारे विधायक जागरूक हैं और जहां भी गड़बड़ी होती है उसे पर नजर रखते हैं. बैठक में चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मंत्री को बताया कि एक ठेकेदार ने एक किलोमीटर सड़क की जगह 700 मीटर सड़क बनाया है. विधायक की शिकायत के मामले को लेकर मंत्री ने कहा पैसा लेकर फरार हो गया है ऐसे में इस भागने वाले ठेकेदार के खिलाफ तो कार्रवाई तो होगी ही वह अधिकारी भी सस्पेंड होंगे जिन्होंने उसे पैसे और प्रसय देने का काम किया है.सिर्फ एफआईआर ही नहीं होगी जेल भी भेजे जाएंगे और उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा ताकि वह भविष्य में उत्तर प्रदेश में कहीं काम ना कर सके.

Tag :  

संबंधित पोस्ट