मिर्जापुर : कछवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता. ग्राहक सेवा केंद्र में नकली नोट छाप कर भोले भाले गरीब जनता को सप्लाई करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश. ऊपर और नीचे असली नोट बीच में नकली नोट डाल ग्राहकों को करते थे सप्लाई.
मिर्जापुर के कछवां पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में नकली नोट छाप कर ग्राहक सेवा केंद्र पर आने वाले ग्राहकों को गड्डी के बीच मे रखकर दिया करते थे. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया उनके पास से दो दो सौ की नकली नोट बरामद करने पर मामले का पर्दाफाश हो गया.पकड़े गए मोटरसाइकिल सवार आरोपियों के निशानदेही पर ग्राहक सेवा केंद्र पर पुलिस पहुंचकर छापेमारी कर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नोट छापने वाले प्रिंटर और मोबाइल मोटरसाइकिल बरामद किया. गिरफ्तार चारों आरोपी भदोही जनपद के रहने वाले हैं कुल 76 हजार रुपए की नकली नोट बरामद करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि कछवा थाना क्षेत्र के कटका के पास से पहले दो बाइक सवार नकली नोट लेकर जा रहे थे उन्हें गिरफ्तार किया गया तो बताया गया कि भदोही जनपद के मुंशीलाटपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर नोट छापे जा रहे हैं. वहीं से लेकर सप्लाई करने जा रहे थे. गिरफ्तार मोटरसाइकिल सवार मुलायम गौतम और दिलीप गौतम के निशानदेही पर ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचकर पुलिस ने राहुल प्रताप राणा और अवनीश को गिरफ्तार कर लिया. जो नोट छापने का काम करते थे.फिलहाल पुलिस ने चारों को जेल भेज कर इनके अन्य साथियों की तलाश में की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.