मिर्जापुर देहात कोतवाली के गुरसंडी गांव में पुजारी के बेटे के हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया है. एनकाउंटर के डर के चलते आरोपी ने तख्ती लेकर थाने में सरेंडर किया है.दान पेटी के विवाद में गोली मार कर पुजारी के बेटे की हत्या की गई थी.एनकाउंटर के डर से गोली मारने वाला त्रिनयन दुबे हाथ मे तख्ती लेकर थाने में सरेंडर किया है .बोल रहा था मेरा एनकाउंटर मत करिए मुझको माफ करिए बोलते सरेंडर किया है.
दरअसल मंदिर के दान पेटी के विवाद को लेकर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंदिर के पुजारी की बेटे की गोली मारकर एक अक्टूबर की हत्या कर दी गई थी. हत्या के पहले पुजारी पिता कृपा शंकर ने घूरसंडी चौकी में एक अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे तहरीर दी थी इसके बाद 8:20 बजे आरोपी ने पुजारी के बेटे शिवदीप उर्फ सवन से विवाद कर लिया और पुजारी के बेटे शिवदीप को गोली मारकर हत्या कर दी. पुजारी ने इस मामले में त्रिनयनन दुबे उसके भाई दीपू दुबे ,अंकुर दुबे, बजरंग लाल दुबे और अंबुज दुबे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में चार को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है एक आरोपी मुख्य फरार था जिसे सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.थाने में प्रवेश करते हुए बोल रहा था आज अपने आप को आप लोगों के बीच आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मेरा एनकाउंटर मत करिएगा मुझको माफ करिए, मेरा एनकाउंटर न करिए मुझको माफ करिए. इसके साथ ही तख्ती पर लिख रखा था मैं अपराधी हूं मैं पुलिस के एनकाउंटर के दर से थाने पर सरेंडर करने आया हूं. भविष्य में कोई अपराध नहीं करूंगा मुझे जेल भेज दो.
देहात कोतवाली प्रभारी अजय सेठ ने बताया पुजारी के बेटे को गोली मारकर हत्या के मामले में एक अभियुक्त और गिरफ्तार किया गया है .मामले की जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.