news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: एक जनपद दो जिलाधिकारी ने पीड़ितों की कार्यालय में सुनी समस्याएं

मिर्जापुर: एक जनपद दो जिलाधिकारी ने पीड़ितों की कार्यालय में सुनी समस्याएं

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-08 15:55:29
  •  0

मिर्जापुर: मिर्जापुर जनपद में दो जिला अधिकारियों ने कार्यालय में बैठकर फरियादियों की एक साथ सुनी समस्या और निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश.

मिर्जापुर जिले के दो मेधावी छात्राओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी की कमान संभाली.दोनों छात्राएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची तो जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत किया.और अपनी कुर्सी छात्राओं को देकर बैठाया. डीएम प्रियंका निरंजन बगल की कुर्सी में बैठ गई. डीएम की कुर्सी पर बैठकर दोनों छात्राओं ने फरियादियों की समस्या को सुना और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी कुर्सी पर बैठे शिवांशी द्विवेदी और लक्ष्मी रतन मौर्य दोनों छात्राओं ने बताया कि मुझे महिला सशक्तिकरण के तहत एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया है इस पद पर बैठकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आगे चलकर कुछ अच्छा करना चाहती हूं.लोगों से कहूंगी कि वह अपने बेटियों को पढ़ाये उन्हें योग्य बनाएं .जिस जनपद की जिला अधिकारी बनूंगी वहां की लड़कियों की मदद करना चाहूंगी.

मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का 5वां चरण प्रारंभ हो चुका है. इसी के तहत दो मेधावी छात्राओं को हमने एक दिन का जिलाधिकारी बनाया है. उनको एहसास दिलाया कि आप मेहनत करेंगे तो आप ऊंचे से ऊंचे पदों पर और बड़ी से बड़ी भूमिका निभा सकते हैं रास्ते में कोई बाधा नहीं आएगी.

Tag :   मिर्जापुर #एक जनपद दो जिलाधिकारी #पीड़ितों की कार्यालय में सुनी समस्याएं

संबंधित पोस्ट