मिर्जापुर : अदलहाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास मंगलवार के सुबह श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लग गई.ड्राइवर के सूझबूझ के कारण सभी श्रद्धालुओं ने कूदकर बचाई जान.चंदौली जनपद से विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने जा रहे थे.स्कॉर्पियो गाड़ी में एक ही परिवार के कुल आठ लोग सवार थे.सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
चुनार सीओ मंजरी राव ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में आग लग थी. चंदौली से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने जा रहे थे. शर्ट सर्किट से आग लग गई थी सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है.थाना अदलहाट पुलिस व फायर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर आग को बुझा दिया है.
Tag : #mirzapur newsCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.