news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: कपल सैलानी को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह गिरफ्तार

मिर्जापुर: कपल सैलानी को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-07 17:05:23
  •  0

मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता. पर्यटक स्थल पर आने वाले युवा कपल सैलानियों को ब्लैक मेल करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार.पेड़ के ऊपर बैठकर छिपकर बनाते थे वीडियो और फोटो. वन अधिकारी बनकर कपल जोड़ों से करते ब्लैकमेल.गिरोह के चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 से 30 घटनाओं को गिरोह दे चुका है घटना को अंजाम. चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा मोड़ के पहाड़ी का है मामला. मिशन शक्ति 5 के तहत मिर्जापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी नक्सली ने खुलासा करते हुए बताया कि चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा जी पहाड़ी जो एक पर्यटन और धार्मिक स्थल है यहां आस-पास के जनपदों से आने वाले युवा कपल्स को गिरोह के द्वारा निशाना बनाते हुए ब्लैकमेलिंग कर धन उगाही किया जाता था .यह गिरोह पिछले डेढ़ साल में 25 से 30 घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपियों के कार्य करने के तरीके को बताते हुए कहा कि यह सभी पर्यटन स्थल के आसपास पेड़ों पर चढ़कर और झाड़ियां में छुप जाते थे और वहां आने वाले युवा कपल का चुपके से फोटो और वीडियो बना लेते थे फिर धमकी देते थे कि उनकी बात नहीं माने तो वीडियो को वायरल कर देंगे .समाज के लोकलाज से बचने के लिए आसानी से शिकार बन जाते थे. गिरोह उनके पास से नगदी, जेवरात, मोबाइल, कीमती सामान इत्यादि को छीन लेते थे. धमकी देते थे कि किसी से शिकायत करेंगे तो वीडियो वायरल कर देंगे. एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि यह गिरोह कपल जोड़ी का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था कई दिनों से शिकायत मिल रही थी मिशन शक्ति के तहत यह कार्रवाई की गई है.आगे इस तरीके की घटनाओं को रोकने के लिए एक पुलिस चौकी की स्थापना भी जल्द की जाएगी जिसे सैलानियों की सुरक्षा हो सके और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके .

Tag :  

संबंधित पोस्ट