मिर्जापुर: जिंदा सियार जानवर को निगल खा गया अजगर, सियार को अजगर खा रहा था तो लोग बना रहे थे उसका वीडियो, मोहल्ले वालों ने वन विभाग को दी सूचना.अजगर का वीडियो हुआ वायरल, शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां का मामला. मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां मोहल्ले में सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब झाड़ी में एक विशालकाय अजगर सियार को जिंदा खा रहा था. देखते ही देखते अजगर ने सियार को खा गया .वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है फतहां मोहल्ले के रहने वाले शंकर वाल्मीकि के घर के पास झाड़ी में अजगर सियार को खाया है.मोहल्ले वालों ने अजगर को देखते ही सूचना वन विभाग के टीम को है. वन विभाग की टीम को मौके पर न पहुंचने से मोहल्ले वाले परेशान है. मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि अजगर सियार जानवर को खाने की सूचना मिली है. टीम को मौके पर भेजा जा रहा है.पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाएगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.