news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: जिंदा सियार जानवर को निगल खा गया अजगर

मिर्जापुर: जिंदा सियार जानवर को निगल खा गया अजगर

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-07 17:02:47
  •  0

मिर्जापुर: जिंदा सियार जानवर को निगल खा गया अजगर, सियार को अजगर खा रहा था तो लोग बना रहे थे उसका वीडियो, मोहल्ले वालों ने वन विभाग को दी सूचना.अजगर का वीडियो हुआ वायरल, शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां का मामला. मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां मोहल्ले में सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब झाड़ी में एक विशालकाय अजगर सियार को जिंदा खा रहा था. देखते ही देखते अजगर ने सियार को खा गया .वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है फतहां मोहल्ले के रहने वाले शंकर वाल्मीकि के घर के पास झाड़ी में अजगर सियार को खाया है.मोहल्ले वालों ने अजगर को देखते ही सूचना वन विभाग के टीम को है. वन विभाग की टीम को मौके पर न पहुंचने से मोहल्ले वाले परेशान है. मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि अजगर सियार जानवर को खाने की सूचना मिली है. टीम को मौके पर भेजा जा रहा है.पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाएगा.

Tag :  

संबंधित पोस्ट