मिर्जापुर: श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, स्कार्पियो सवार 8 बच्चे समेत 15 लोग हुए घायल,जिला मंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज ,एक बच्चे की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर, कीछौछा दरगाह शरीफ से दर्शन कर लौट रहे थे मध्य प्रदेश, कछवां थाना क्षेत्र के कटका के गांव के पास की घटना मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास सोमवार को तड़के उस समय चीख पुकार मच गई जब तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो में सवार सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है हनुमना मऊगंज मध्य प्रदेश से कीछौछा दरगाह शरीफ से स्कॉर्पियो से 8 बच्चे और 7 बड़े थे लोग दर्शन करने गए हुए थे.वापस लौट रहे थे कछवा थाना क्षेत्र के कटका के पास सोमवार को भोर में पहुंचने पर स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से मार दिया जिससे हादसा हो गया.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.