मिर्जापुर : जूता पहनकर मां विंध्यवासिनी देवी के प्रांगण में पहुंचना सहायक विकास अधिकारी कृषि को पड़ा महंगा, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने अधिकारी को पकड़ कर लगाया फटकार, जिलाधिकारी के निर्देश पर उपनिदेशक कृषि ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित. मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में नवरात्रि का मेला चल रहा है, हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर रहे हैं. ऐसे में भीड़ के अंदर सहायक विकास अधिकारी कृषि जूता पहनकर मंदिर प्रांगण में पहुंच गए. मंदिर प्रांगण में जूता पहनकर पहुंचने पर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने देख लिया. नाराज विधायक ने गले में पहने आई कार्ड को पढ़कर फटकार लगाते हुए मंदिर प्रांगण से बाहर भगा दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने जांच की जांच में सही पाए जाने पर उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने तत्काल प्रभाव से सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है शारदीय नवरात्र मेला के चौथे दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सिटी के द्वारा मां विंध्यवासिनी मंदिर पर अपने मूल ड्यूटी स्थल को छोड़कर अपने जानने वालों को दर्शन करवाने मंदिर गए थे. सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह मंदिर परिसर में जूता पहनकर जाने और अपना ड्यूटी स्थल छोड़कर जाने की घटना का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की जांच आख्या पर सेक्टर में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह को उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल के ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह नवरात्रि मेले में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी कर रहे थे अपना ड्यूटी स्थल छोड़कर मंदिर प्रांगण में जूता पहन कर पहुंच गए थे. जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.