मिर्जापुर : बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र पहुंचे मिर्जापुर के विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा सीटों के उप चुनाव पर बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है मजबूती से लड़ रहे हैं अबकी बार हमारी पार्टी का अच्छा रिजल्ट आएगा.
उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भले न किया हो लेकिन चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है सभी पार्टियां 10 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रचार तेज कर दी है.वही नवरात्रि के चौथे दिन विंध्याचल धाम पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कहा है हम सभी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और मजबूती से लड़ रहे हैं.अबकी बार हमारी पार्टी का अच्छा रिजल्ट आएगा.
नवरात्रि के चौथे दिन पहुंचे मां विंध्यवासिनी दरबार बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शीश नवाया कर मां विंध्यवासिनी देवी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कहा नवरात्र में मां का दर्शन हो जाए इससे बड़ा सनातन धर्म में कुछ हो नहीं सकता.आज मां का आशीर्वाद मिलना था मिल गया. लखनऊ आ रहे थे उम्मीद थी कि दर्शन 12:00 बजे के पहले हो जाएंगे पंडित जी ने ऐसा अरेंजमेंट कर दिया की मंदिर बंद होने से पहले पहले दर्शन हो गए. पॉलिटिकल सवाल करने पर कहां यहां पर पॉलिटिक्स की बात नहीं किया जाए तो अच्छा रहेगा यहां मां का दर्शन करने आए हैं. फिलहाल यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूछे जाने पर कहा वैसे हम लोग हर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं ,बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं ,अबकी बार हमारी पार्टी का अच्छा रिजल्ट आएगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.