news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर 10 मजदूरों की मौत तीन घायल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मिर्जापुर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर 10 मजदूरों की मौत तीन घायल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-04 14:23:49
  •  0

मिर्जापुर : तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से मारा टक्कर, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 10 लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर, सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार मजदूर थे, छत की ढलाई कर भदोही से वाराणसी की तरफ जा रहे थे, सभी मजदूर वाराणसी मिर्जामुराद के रहने वाले थे, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख मृतकों को सहायता दी जाएगी साथ ही घायलों को 50-50 हजार की मदद की जाएगी कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास की घटना. मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार की रात लगभग एक बजे उस समय चीखपुकार मच गई जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए सड़क किनारे बनी नाली में ट्रैक्टर ट्राली पलट गया.हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है बेहतर इलाज के लिए. बताया जा रहा है भदोही जनपद से मजदूर छत की ढलाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वाराणसी मिर्जामुराद अपने घर जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया. मुकदमा दर्ज कर मृतकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुट गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख बताया https://x.com/narendramodi/status/1842061233463157154?t=-f0jpN9L7MatNruiFcZRZw&s=08

मृतकों का नाम व पता इस प्रकार हैं 1. भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुदार जनपद वाराणसी 2. विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 3. अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 4.सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 5.सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 6.राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 7.प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 8.राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 9.नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 10.रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए अधिकारियों को दिया निर्देश https://x.com/myogioffice/status/1842043725478068568?t=5CjEmF12cvIAx20UvR77QQ&s=08

घायलों का नाम व पता 1.आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 2.जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 3.अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई हैं. तीन घायल हैं जिनको वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है. भदोही से मजदूर काम कर वाराणसी मिर्जापुर जा रहे थे. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी शोक संवेदना व्यक्त की https://x.com/AnupriyaSPatel/status/1842025144258011324?t=nhP8fxoZjXtdGwNI4srHqg&s=08

Tag :  

संबंधित पोस्ट