मिर्जापुर: नवरात्र के पहले दिन विंध्याचल धाम पहुंचे कांग्रेस के नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन.पत्रकारों से बात करते हुए यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान कहा सीटों का बंटवारा हमें नहीं पता लेकिन हम सम्मानजनक सीट चाहेंगे. भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं हम मिलजुल कर चुनाव लड़ना चाहेंगे. हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही और जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर पर्याप्त बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएंगे.
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे कांग्रेस के नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया कहा भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं हम मिलजुल कर चुनाव लड़ना चाहेंगे. कांग्रेस कितने सीट पर चुनाव लड़ेंगी यह प्रदेश अध्यक्ष को मालूम होगा लेकिन हम सम्मानजनक सीट चाहेंगे. कांग्रेस तथा संभोग प्रयास करेगी विपक्ष के वोटो की बंटवारा न होने पाए भारतीय जनता पार्टी को हटाने की जनता भी मन बना चुकी है उम्मीद है यूपी उप चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी को भारी सफलता मिलेगी. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से झूठी पार्टी साबित हुई है जितने वादे किए थे एक भी पूरे नहीं हुए.
जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा कहा अब वह भी जमाना चला गया जब फर्जी एनकाउंटर होते थे और सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है बुलडोजर का इससे अब जनता जाग गई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मोदी का जो दौरा लगा हुआ था वह भी पूरा नहीं कर पाए जब उन्होंने देखा कि मुश्किल से सभा में 2000 से 3000 इकट्ठा हो रही है जनता में उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है अपना खुद ही दौर कम कर लिया इसलिए उन्होंने स्वीकार कर लिया यहां पर भारतीय जनता पार्टी यहां से हार रही है कांग्रेस आ रही है. साथ ही कहां की हम हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रचार में शामिल रहा हूं दावे के साथ कह सकता हूं हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और जम्मू कश्मीर में हम नेशनल कांफ्रेंस मिल के पर्याप्त बहुत प्राप्त कर लेंगे जिससे हम सरकार बन सकेंगे.
अमेरिका में राहुल गांधी के बोले जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी जहां राहुल गांधी का विरोध कर रही है तो वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए भाजपा पर निशाना साधा कहा कि भाजपा के पास हिंदुस्तान में कोई मुद्दा नहीं है राहुल गांधी ने जो अमेरिका में बोले हैं शायद बीजेपी वालों को अंग्रेजी समझ में नहीं आती राहुल गांधी जो भी कहा है ठीक कहा है हम आरक्षण को कायम रखेंगे जाति धर्म के नाम पर जिसे दबाया जाएगा उसके साथ हम है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.