news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : सोनम वांगचुक डिटेन किए जाने के अखिलेश के बयान का राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने किया पलटवार

मिर्जापुर : सोनम वांगचुक डिटेन किए जाने के अखिलेश के बयान का राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने किया पलटवार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-02 00:11:12
  •  0

मिर्जापुर : सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे मिर्जापुर. अखिलेश यादव ने लद्दाख की लड़ाई लड़ रहे सोनम वांगचुक को डिटेन किए जाने के बयान को लेकर जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ सीट पा गए हैं जिससे अधजल गगरी छलकत जाए वह स्थिति हो गई है आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी अगले चुनाव में उनकी हैसियत पता चल जाएगा. हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर मिर्जापुर के एक निजी लॉन में पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत किया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को डिटेन किए जाने के मामले में भाजपा सरकार को लेकर कहा जो लोग शांति से डरते हैं, वह अंदर से डरे हुए लोग होते हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर्यावरण रक्षक और लद्दाख हितैषी सोनम वांगचुक की शांतिपूर्ण दिल्ली यात्रा को बाधित करके कुछ भी हासिल नहीं कर सकती है.केंद्र अगर सरहद की आवाज नहीं सुनेगा तो यह उसकी राजनीतिक श्रवणहीनता कहलाएगी अखिलेश यादव की इस बयान को लेकर सहकारिता राज्य मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा पता नहीं कहां से अखिलेश यादव यह विचार लाते हैं हमको समझ में नहीं आती है .एक बार झूठ बोल बोल कर इन्होंने 2024 में कुछ सीट जीत लिया तो अधजल गगरी छलकत जाए वह स्थिति हो गई है.वह उपनए गए हैं बिल्कुल आने वाले समय में यही जनता इनको सबक सिखाएगी. अगला चुनाव आने दीजिए इनका पता चलेगा हैसियत क्या है. हरियाणा राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया कि मोदी के जनसभा में भीड़ नहीं पहुंच रही है इसको लेकर सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा मोदी जी की सभाएं हर जगह सफल हो रही हैं. कोई असफल सभा हो ही नहीं सकती.विपक्ष केवल माहौल बनाने की कोशिश कर रहा हैं.मोदी जी की सभा में अपने आप इतने लोग जा रहे हैं. मिर्जापुर में सभा कर कर देख लीजिए जीत हार अपने जगह है. मोदी के सभा में लोग न आए यह असंभव है.भारी संख्या मोदी की सभा लोग पहुंचते है. हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बीजेपी की बनेगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट