मिर्जापुर : मंदिर के पुजारी के बेटे की गोली मार कर हत्या के मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई,गुरसंडी चौकी प्रभारी समेत पुरे चौकी के पुलिसकर्मियों को किया निलंबित,प्रभारी चौकी इंचार्ज महफूज अहमद समेत 9 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड,सभी पुलिस कर्मियो पर बैठाई गयी जांच,पीड़ित के शिकायत पर नही लिया गया था त्वरित सज्ञान,पुलिस की लापरवाही से युवक को मारी गयी गोली,मंदिर में दान पात्र का था विवाद,कल रात में ही पुलिस को दी गयी थी सूचना,सूचना के बाद मांगा गया था लिखित तहरीर सुबह तहरीर देने के बाद हुई घटना,तहरीर लेने के बाद भी नही गयी मौके पर पुलिस मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरसंडी चौकी अंतर्गत मंदिर के पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने चौकी प्रभारी समेत 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों की सूची इस प्रकार है चौकी प्रभारी महफूज अहमद, हेड कांस्टेबल सीताराम गौतम, हेड कांस्टेबल अम्बिका मौर्या,हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र राम भारद्वाज, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह यादव,हेड कांस्टेबलराजेश यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार गुप्ता, और कांस्टेबल अगम सिंह हैं. दरअसल गुरसंडी गांव के रहने वाले कृपाशंकर हनुमान मंदिर के दान पत्र की चोरी हो जाने को लेकर पुलिस चौकी गुरसंडी में शिकायत की थी शिकायत को लेकर कहा गया की लिखित तहरीर दो मंगलवार को सुबह 8:00 बजे तहरीर दी पुलिस मौके पर नहीं गई 20 मिनट बाद आरोपी त्रिनयन दुबे उर्फ गब्बर ने पुजारी के बेटे श्रवण से कहासुनी करते हुए गोली से मार कर हत्या कर दी थी पर जिन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस समय से कार्रवाई की होती तो बेटे की जान बच जाती. पूरे मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस मामले में मंदिर के दान पत्र जो भंडारे के लिए लगाया गया था और जमीन में विवाद को भी लेकर जांच में जुटे हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.