news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : महिला सिपाही ने थाने के ही पुलिस कर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत पत्र वायरल करने पर होगी विभागीय कार्रवाई

मिर्जापुर : महिला सिपाही ने थाने के ही पुलिस कर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत पत्र वायरल करने पर होगी विभागीय कार्रवाई

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-02 00:06:02
  •  0

मिर्जापुर: महिला सिपाही ने अपने ही थाने के पुलिस कर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,सोशल मीडिया में वायरल हो रहा महिला कांस्टेबल का शिकायती पत्र,महिला कांस्टेबल ने थाने के एक सिपाही पर देर रात कमरे के दरवाजे को पैर से मार कर खोलकर अंदर आने का आरोप लगाया, कमरे के अंदर आकर लाइट पंखा बंद कर जबरदस्ती करने की कोशिश, पीड़ित महिला कांस्टेबल ने पुलिस अधिक्षक से न्याय की गुहार लगाई,पहले भी हुई थी घटना एसपी के पीआरओ ने दिया था मामले को दबाय, एएसपी ऑपरेशन ने कहा आरोप असत्य है महिला सिपाही के विरूद्ध की जाएगी विभागीय अनुशाशनात्मक कार्यवाही. मिर्जापुर के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने अपने ही थाने के सिपाही पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. साथ ही थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया कहा जब भी किसी महिला सिपाही की जरूरत होती है तो थाना प्रभारी इसी सिपाही को मेरे कमरे पर भेज कर बुलाया जाता है.महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भेजी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला सिपाही का शिकायती पत्र वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.एएसपी ऑपरेशन ने बताया आरोप असत्य है महिला सिपाही के विरूद्ध की जाएगी विभागीय अनुशाशनात्मक कार्यवाही. मिर्जापुर के राजगढ़ थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने एक सिपाही पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है. महिला सिपाही ने लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला के शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है दो दिन से और नाइट ड्यूटी की है. किराए के रूम में रहती हूं दवा खाकर सोई हुई थी रात 2:00 बजे थाने की सिपाही अफरोज मेरे कमरे के गेट को जोर से पैर से मार कर खोल दिया और मेरे साथ लाइट पंखा बंद कर जबरदस्ती करने की कोशिश करते हुए अपशब्द भाषा का प्रयोग किया हैं. यह कोई पहली बार घटना नहीं हुई है इसके पहले भी एक बार अफरोज सिपाही ने ऐसा ही मामला किया था मगर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने शिकायत करने से मना कर दिया था. जब भी महिला सिपाही की रात में जरूरत पड़ती है मुझे ही बुलाया जाता है ,और अफरोज सिपाही को ही मेरे कमरे पर भेजा जाता है. महिला की शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि महिला सिपाही झूठा आरोप लगा रही हैं. रात में दबीश देना था महिला सिपाही की जरूरत थी जिसको लेकर सिपाही अफरोज को महिला सिपाही के कमरे पर भेजा गया था बुलाने के लिए ,जब महिला सिपाही सिपाही अफरोज का फोन नहीं उठाई तो सिपाही ने दरवाजा पुश कर खुला था इसी मामले को महिला सिपाही आरोप लगा रही है. मामले की जाँच कराई गई तो महिला सिपाही द्वारा लगाए गए आरोप असत्य व निराधार पाये गए दबिश के लिऐ महिला सिपाही को सिपाही जगाने गया था सिपाही, महिला सिपाही द्वारा नही खोला गया दरवाजा ड्युटी से किया गया मना, महिला सिपाही के विरूद्ध की जाएगी विभागीय अनुशाशनात्मक कार्यवाही.

Tag :  

संबंधित पोस्ट