news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : हनुमान मंदिर के पुजारी के बेटे को गोली मारकर हत्या

मिर्जापुर : हनुमान मंदिर के पुजारी के बेटे को गोली मारकर हत्या

  •  
  •  2024-10-02 00:04:34
  •  0

मिर्जापुर : हनुमान मंदिर के पुजारी के बेटे को गोली मारकर की गई हत्या,मंदिर के विवाद में गोली मार कर 30 वर्षीय युवक की गई हत्या,मृतक युवक के पिता ने 20 मिनट पहले पुलिस चौकी पर दिया था दान पात्र चोरी की तहरीर,दानपात्र चोरी के आरोपी और तहरीर देने वाले के बेटे के बीच रास्ते मे हुई कहा सुनी,कहासुनी में चोरी के आरोपी ने मंदिर के पुजारी के बेटे को मारी गोली,सिर में गोली लगने से मौके पर 30 वर्षीय श्रवण की हुई मौत,मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच कर चार को गिरफ्तार कर जांच में जुटी,कोतवाली देहात क्षेत्र के गुरसंडी का मामला मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक मंदिर के पुजारी के बेटे को दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई .युवक की हत्या से परिजनों में कोहरा मच गया. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए.परिजन सड़क पर शव रख कर कार्रवाई की मांग करने लगे.जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन फील्ड यूनिट फॉरेंसिक टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के परिजनों को किसी तरह से समझा कर कार्रवाई का आश्वासन देकर, चार को गिरफ्तार कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गये. हनुमान मंदिर के दान पत्र की चोरी हो जाने को लेकर मृतक के पिता कृपाशंकर ने पुलिस चौकी गुरसंडी में सुबह 8:00 बजे तहरीर दी थी.इसके बाद आरोपी त्रिनयन दुबे उर्फ गब्बर ने मृतक श्रवण से कहासुनी करने लगा ,विवाद इतना बढ़ गया कि त्रिनयन दुबे आरोपी ने श्रवण के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. चौकी से चंद कदम दूरी पर तहरीर देने के बाद 20 मिनट के अंदर आरोपी ने गोली मार दी.मृतक के परिजनों का आरोप है की पुलिस की लापरवाही के चलते हत्या हुई है.दो दिनो से गुरसंडी चौकी पर तहरीर लेकर जा रहें थे पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही. हत्या के 20 मिनट पहले पुलिस ने तहरीर ली है. पहले तहरीर लेकर कार्रवाई कर देती तो आज हत्या न होती. मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव का रहने वाला मृतक पवन कुमार इंटरलॉकिंग ब्रिक्स का कारोबार करता था. पिता हनुमान मंदिर का देखभाल करते हैं. मंदिर का दान पेटी चोरी हो जाने पर पिता ने आरोपी त्रिनयन दुबे के नाम पुलिस को तहरीर दी थी. इसी से नाराज होकर आरोपी ने बेटे से विवाद कर दिनदहाड़े गोली मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मंदिर के भंडारे के दान पत्र और भूमि के विवाद में गुरसंडी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है.मृतक श्रवण है.कई दिनो से मन्दिर पर अधिकार को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट