मिर्जापुर : बस्ती में मगरमच्छ पहुंचने से मचा हड़कंप,ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम,पांच फीट का मगरमच्छ देख ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को डैम में छोड़ा,हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी गांव का मामला मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी गांव के नौडिहवा बस्ती में सोमवार भोर में पांच फीट लंबा मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पास स्थित अदवा जलाशय डैम में छोड़ दिया गया.बताया जा रहा है अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती के रहने वाले शंकर लाल कोल सुबह चार बजे बकरियों को चारा भूसा डालने के लिए उठे तो लगातार बकरियों के मिमियाने की आवाज सुनकर अगल बगल टार्च जलाकर देखा तो मड़हे के पास पांच फीट लंबा मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए देख अगल बगल के ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पहुंचे तो मगरमच्छ राम अनुज कोल के घर के सामने बांस की कोठी में जाकर छिप गया ग्रामीणों के पहुंचने पर मगरमच्छ बगल में धान के खेत में घुस गया.ग्रामीणों की सूचना पर सुबह आठ बजे पहुंचे वनविभाग के वाचर ओमप्रकाश तिवारी, रामचंद्र तिवारी, शिशुपाल सिंह, रामधनी, अशफाक अली ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर रस्सी से बांस की लकड़ी में बांधकर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पास स्थित अदवा बांध के गहरे डैम में छोड़ दिया. वन वाचर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में पहुंचे करीब पांच फीट लंबे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा डैम में छोड़ दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.