मिर्जापुर: टाटानगर मूरी एक्सप्रेस से जीआरपी ने गांजा किया बरामद,ट्रेन के बाथरूम में छुपाकर ले जाया जा रहा था गांजा, स्लीपर कोच के 4 और 5 के बाथरूम की सीलिंग से किया बरामद, 25 बंडल में 50 किलोग्राम गांजा किया, गांजा की कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए, संबलपुर से जम्मू तवी जा रही थी ट्रेन, मिर्जापुर चुनार रेलवे स्टेशन का मामला
मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर उस समय हडकंप मच गया जब टाटानगर मूरी एक्सप्रेस ट्रेन की रूटीन चेकिंग के दौरान जीआरपी ने स्लीपर की दो बोगी के बाथरूम की सीलिंग पर भारी मात्रा में छिपाकर रखा गया गांजा में बरामद किया. दरअसल संबलपुर से जम्मू तवी के लिए जा रही 18309 टाटानगर मूरी एक्सप्रेस ट्रेन अप रविवार को जैसे सुबह 7:29 पर चुनार रेलवे स्टेशन पहुंची तो जीआरपी और आरपीएम ने चेकिंग की चेकिंग के दौरान s4 और s5 के कोच के बाथरूम में बंडल बनाकर अवैध गांजा रखा हुआ था. इस दौरान गांजा तस्कर फरार हो गए. जीआरपी ने आरपीएफ के मदद से s 4 कोच के बाथरूम से 18 बंडल और S5 के बाथरूम 7 बंडल गांजा बरामद किया. जिसकी वजन 50 किलोग्राम है.गांजा की कीमत 12 लाख 50 हजार रुपये है.
मिर्जापुर जीआरपी प्रभारी राम दवर यादव के मुताबिक जब टाटानगर मूरी एक्सप्रेस बोगी की तलाशी ली जा रही थी उसी दौरान दो बोगी के बाथरूम की सीलिंग में कुछ पैकेट रखे हुए दिखाई दिए.आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की मदद से करीब 18 गांजे के बंडल बरामद किए गए. कुल 50 किलोग्राम है जिसकी कीमत 12 लाख 50 हजार है. गांजा किसने छिपाया था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. और ना ही इस बात का कोई पता चल सका है कि इसे कहां ले जाया जा रहा था. मामले की जांच की जा रही है
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.