मिर्जापुर : एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर बैंक ग्राहकों का उड़ा दे रहे बदमाश पैसा, बैंक ग्राहक के द्वारा एटीएम से पैसा निकालने पर नही आया बाहर,खाते से रुपये कट जाने के बाद बैंक ग्राहक परेशान, एटीएम से पैसा उड़ाने वाले दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, जिगना थाना क्षेत्र के बिहसडा बाजार की घटना.
मिर्जापुर में एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर लोगों के रुपये उड़ा लेने वाले दो शातिर बदमाश को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के बिहसडा बाजार के इंडियन बैंक एटीएम का है. जहां गांव का एक युवक सुबह बैंक के एटीएम पर पैसा निकालने गया हुआ था खाते से पैसा कट गया और एटीएम से पैसा बाहर नहीं आया. एटीएम घर से बाहर निकाल कर युवक ग्रामीणों से बात कर रहा था. इस दौरान तीन बदमाश एटीएम में घुस गए और युवक के द्वारा निकल गए पैसे को एटीएम मशीन का एक पार्ट खोलकर पैसा लेकर भागने लगे इस दौरान युवक ने शोर मचाया और ग्रामीण दौड़ा कर तीन में से दो को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया एक फरार हो गया गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बिहसडा बाजार का रहने वाले किसन कुमार गुप्ता 10 हजार रुपया निकालने रविवार को गया तो पैसा बाहर नही आया खाते से कट जाने पर परेशान हो गया. ग्रामीणों से बात कर रहा था कि पैसा बाहर नहीं आया इस दौरान तीन युवक एटीएम मे घुसते और एटीएम का लाक तोड कर रुपया निकालने लगे तभी परेशान किसन कुमार भी पहुंच गया तो उसे 4 हजार रुपया देकर तीनो बदमाश भागने लगे किसन के शोर मचाने पर ग्रामीण दौडा कर दो बदमाशों को पकड लिया जबकि एक भाग निकला.
जिगना थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि इंडियन बैंक एटीएम से छेड़छाड़ किया गया है. एक युवक पैसा निकालने गया था उसका पैसा नहीं आने पर कुछ देर बाद तीन लोग एटीएम में घुसे हैं जिनमें से ग्रामीणों ने दो को पड़कर पुलिस को सौपा है गिरफ्तार दोनों बदमाश फतेहपुर के रहने वाले हैं.पकडे गए बदमाश एटीम मे प्लेट लगाकर पैसा निकालते है क्राइमब्रांच के साथ पूछताछ व छानबीन की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.