मिर्जापुर : बीफ कटने की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची मुहल्ले में पुलिस,एसपी समेत पुलिस बल ने एक-एक घरों के लिए तलाशी, भारी मात्रा में जानवरों के मांस को पुलिस ने किया बरामद, पुलिस ने जानवरों के मांस को जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब, आठ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, वीडियो वायरल होने पर हिन्दू संगठन के विरोध पर पहुंची थी पुलिस,शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरैश मोहल्ले का मामला.
मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरैश मोहल्ले में रविवार को पुलिस ने कई घरों से प्रतिबंधित जानवरों के मांस को बरामद किया. दरअसल हिंदू संगठन के लोगों ने एक वीडियो वायरल कर कहा कि मोहल्ले में गोकशी की जा रही है. मोहल्ले में धीरे-धीरे हिंदू संगठन के लोग जुटने लगे, गोकशी कर रहे लोगों का हिंदू संगठन विरोध करने की सूचना पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक-एक घरों की तलाशी लिया तो कहीं फ्रीजर में मांस रखा गया था तो कहीं कटे हुए पड़े हुए थे ,इस तरह के भारी मात्रा में अलग-अलग घरों से जानवरों के मांस पुलिस ने बरामद किया है.पुलिस ने सभी मांस को इकट्ठा कर सैंपल लेकर फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेज दिया है. इस दौरान मोहल्ले में तनाव का माहौल देखा गया जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मोहल्ले में गोकशी की जा रही है. जिसको लेकर घरों में छापेमारी कर तलाशी ली गई तो कुछ घरों में मांस मिले हैं. फिल्ड यूनिट के साथ पूरे एरिया की तलाशी ली गई है. सभी मांसो को इकट्ठा कर सैम्पलस लिया गया है.जो जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है.गाय भैंस या किसी जानवर का मांस है वह फोरेंसिक जांच की बाद ही सामने आएगी.मोहल्ले से आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है.कुछ लोगों ने लाइसेंस दिखा रहे हैं लाइसेंस की भी जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.