मिर्जापुर के मझवा विधानसभा क्षेत्र के पैडापुर गांव में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा .मंच से संबोधित करते हुए कहा अखिलेश यादव सत्ता में आने के लिए पीडीए की बात कर रहे हैं ,राहुल गांधी मनमोहन सिंह के अगवाई में 10 साल सरकार चलाया देश को डुबोने काम किया, लोकसभा चुनाव में जहां भी समाजवादी और कांग्रेस के सांसद बने हैं वहां पर अभी से उपद्रोह शुरू हो गया है लोगों की जमीन कब्जा की जा रही है अराजकता का माहौल है पुलिस कार्रवाई करती है तो चिल्लाते हैं. जितने अपराध करने वाले लोग हैं समाजवादी पार्टी से ही रिश्ते क्यों होते हैं. अखिलेश यादव के एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल को लेकर कहा अखिलेश यादव दबाव में है इस तरह का बयान दे रहे हैं अखिलेश यादव अपराधियों के खिलाफ जब भी कोई कार्रवाई होती तो बिलबिला उठाते हैं उनके गिड़गिड़ाने से से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकेगी.
उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों के साथ मिर्जापुर के मझवां विंधानसभा सीट पर भी चुनाव होगा जिसको लेकर मझवा क्षेत्र के पैडापुर गांव में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम चौपाल एवं सहायता समूह कार्यक्रम शिरकत किया.इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारो से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल को लेकर जमकर निशाना साधा कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन का मजबूत होना गुंडे माफियाओं का मजबूत होना है. सपा और काग्रेस का गठबंधन हमारे विजय रथ को नही रोक पायेगे.अखिलेश यादव सत्ता में नही है अभी बहुत दबाव में है. 27 में भी आने वाले नही है.उसी दबाव में उल्टासिधा बोलते रहते है.अखिलेश यादव अपराधियों के खिलाफ जब भी कोई कार्रवाई होती है तो बिलबिला उठते है.उनके गिड़गिड़ाने से अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई नही रुकने वाली है. दवाइयां की क्वालिटी टेस्ट फेल होने के अखिलेश यादव के बयान को लेकर कहा 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी इसलिए बौखलाहट में उल्टा सीधा बोलते रहते हैं भगवान उन्हें स्वस्थ रखे बयान बाजी बंद करें जो गलत होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मंच से संबोधित करते हुए भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे कहा जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो गुंडागर्दी होतो थी. अभी लोकसभा का चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कुछ सीटों पर जीत गई. जहां पर जीते हो वहां उपद्रोह शुरू हो गया है, अराजकता का माहौल हो गया है जब पुलिस कार्रवाई करती है तो बड़े जोर से चिल्लाते हैं. अखिलेश यादव जी यह गुंडों अपराधियों की सरकार नहीं है उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ की जनता की सरकार है. उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का संकल्प लेकर हम आए हैं, गुंडागर्दी बढ़ावा देने के लिए नहीं आए हैं जिन लोगों ने अपराध किया उसकी जांच होती है.जितने अपराध करने वाले लोग हैं समाजवादी पार्टी से ही रिश्ते क्यों होते हैं. सपा बसपा कांग्रेस को वोट देने से किसी की भविष्य सुरक्षित नहीं है उत्तर प्रदेश की बर्बादी की जिम्मेदार यह लोग हैं. 10 साल में मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान 100 साल आगे बढ़ा है.मझवा विधानसभा पर उपचुनाव होगा तमाम विरोधी दल के लोग आएंगे जिनकी राजनीति परिवारवाद जातिवाद तुष्टिकरण की है भ्रष्टाचार है माफिया अपराधियों का संरक्षण करना है ऐसे दल के लोग आपके बीच में आते होंगे आपको सतर्क रहना है.राहुल गांधी कहते हैं कि आरक्षण और संविधान को खत्म नहीं होने देंगे. अखिलेश यादव को सत्ता के लिए पीडीए याद आता है जब मुख्यमंत्री थे तो पीडीए नहीं याद आया. इनको सत्ता चाहिए इसलिए पीडीए की बात करते हैं .राहुल गांधी मनमोहन सिंह के अगुवाई में 10 साल सरकार चलाये केवल देश को डूबने के सिवा कुछ नहीं किया.प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. उपचुनाव होने वाला है भारतीय जनता परियों गठबंधन चुनाव जीत रही है समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बनने वाली है झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव में जो सफलता पाए हैं जहां-जहां कांग्रेस सपा के सांसद जीते हैं वहां अराजकता बढ़ गई है सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है सपा का मजबूत होना माफिया अपराधियों गुंडों का मजबूत होना होता है, सपा कांग्रेस का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के रथ को नहीं रोक पाएगी, अखिलेश यादव जब भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो वह बिलबिला जाते हैं.वही राहुल गांधी को लेकर कहा जब 60 साल सत्ता में कांग्रेस थी तो आरक्षण याद नही आया ना दलित पिछड़ा आदिवासी याद आए, बार-बार अनर्गल बयान दे रहे हैं हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है,.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.