मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित हथेडा़ गांव के गुलाब तिराहे के पास गुरुवार की रात ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर से बाइक सवार एक की मौके पर मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा गांव के उमेश कोल व मटिहरा गांव के अभिराज और परमसुख ड्रमंडगंज से हलिया की तरफ बाइक से जा रहे थे की जैसे ही हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित हथेडा़ गांव के गुलाब तिराहे के पास पहुंचे कि सामने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिससे बाइक चालक उमेश कोल की घटना स्थल पर मौत हो गयी. वहीं पिछे बैठे साथी अभिराज व परमसुख गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया जहां चिकित्सक ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया.पुलिस मृतक के शव के कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.