news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर :बाइक और ट्रैक्टर ट्राली में आमने सामने हुई टक्कर एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

मिर्जापुर :बाइक और ट्रैक्टर ट्राली में आमने सामने हुई टक्कर एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-26 23:17:56
  •  0

मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित हथेडा़ गांव के गुलाब तिराहे के पास गुरुवार की रात ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर से बाइक सवार एक की मौके पर मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा गांव के उमेश कोल व मटिहरा गांव के अभिराज और परमसुख ड्रमंडगंज से हलिया की तरफ बाइक से जा रहे थे की जैसे ही हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित हथेडा़ गांव के गुलाब तिराहे के पास पहुंचे कि सामने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिससे बाइक चालक उमेश कोल की घटना स्थल पर मौत हो गयी. वहीं पिछे बैठे साथी अभिराज व परमसुख गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया जहां चिकित्सक ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया.पुलिस मृतक के शव के कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट