मिर्जापुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत,तीन महिलाएं झुलसी, घायल महिलाओं का अस्पताल में चला इलाज, पशुओं के लिए खेत में गये थे चारा काटने, बारिश से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे पहुंचे, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा, बुजुर्ग के मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गुलपुर गांव की घटना.
मिर्जापुर हलिया ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां ग्राम पंचायत के गूलपुर गांव में मंगलवार के शाम को सिवान में उस समय अफरातफरी मच गई जब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई तीन महिलाएं झुलस गई पास की महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया और तीन महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है नौगवां गूलपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामनरायण मौर्य, संगीता देवी,फुलवा देवी और संगीता पशुओं के लिए चारा काटने खेत में गए हुए थे.अचानक गरज चमक के साथ बारिश होने लगी तो बारिश से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे चले गए. अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से चारों झुलस गए.आनन फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया और तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुट गई हैं.
हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा॰ रीना सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली से झुलसने से चार लोग अस्पताल आए थे जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है तीन महिलाओं का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है.ड्रमंडगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि गूलपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है. तीन महिलाएं झुलस गई है जिनका इलाज चल रहा है. बुजुर्ग का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.