मिर्जापुर : ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक पर 26 अपराधी मुकदमे है दर्ज तो दूसरे पर 10 अपराधी मुकदमे है दर्ज, चेकिंग के दौरान जीआरपी ने किया गिरफ्तार, इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल किया बरामद, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 का मामला.
मिर्जापुर के जीआरपी को मिली बड़ी सफलता .जीआरपी ने रेलवे स्टेशन और ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.यात्रियों के समानों की चोरी स्टेशन और ट्रेनों में करने के आरोप में दोनों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल बरामद किया है. जिसकी कीमत 120000 रुपए है.गिरफ्तार चोर दीपक उर्फ पिल्लू बिंद सद्दूपुर नारशहीद सीमेंट एरिया थाना चुनार मिर्जापुर का रहने वाला है. इस पर मिर्जापुर जनपद के विभिन्न थानों और जीआरपी में कुल मिलाकर 26 मुकदमे दर्ज हैं. तो वही आरिफ इमामबाड़ा पानी टंकी के पास थाना कटरा के रहने वाले पर भी जीआरपी मिर्जापुर में 10 मुकदमे दर्ज हैं. कई दिनों से जीआरपी तलाश कर रही थी चेकिंग के दौरान 24 सितंबर को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 /3 से एक बरगद पेड़ के नीचे से गिरफ्तार किया है.
मिर्जापुर जीआरपी प्रभारी राम दवर यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है चेकिंग के दौरान दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया हैं. प्लेटफार्म नंबर 2/3 के बीच बरगद पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. पकड़े जाने पर उनके पास शिक्षा मोबाइल बरामद हुआ जब पूछताछ की गई तो बताया कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने का काम करते हैं गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.