news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : स्कूल में पहुंचा पैंगोलिन जानवर,विचित्र जीव देख लोगों में मचा हड़कंप

मिर्जापुर : स्कूल में पहुंचा पैंगोलिन जानवर,विचित्र जीव देख लोगों में मचा हड़कंप

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-24 23:00:40
  •  0

मिर्जापुर के राजगढ़ इलाके के एक स्कूल में पैंगोलिन देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधक ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग टीम को दी. कड़ी मशक्कत के बाद पैंगोलिन का रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.पैंगोलिन जानवर के नाखून की होती है तस्करी.

यूपी के मिर्जापुर जिला के एक गांव के स्कूल में दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन मिलने से कौतूहल का विषय बन गया है. ग्रामीणों के बीच इस दुर्लभ प्रजाति को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधक के सूचना पर पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंचकर पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के रूद्र इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर का है, जहां दुर्लभ प्रजाति के जानवर पैंगोलिन दिखने से स्कूल में अफरातफरी मच गई. सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. रेस्क्यू टीम के साथ गए वन रेंजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह एक विलुप्त प्रजाति की जानवर है. ज्यादातर नेपाल भूटान श्रीलंका और भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है दीमक और चींटी इनका भोजन है. बहुत शर्मीला यह जानवर होता है रात को खाने की तलाश में निकल कर स्कूल तक पहुंचा होगा.

मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि राजगढ़ इलाके के एक स्कूल में विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन जानवर मिला है जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने पिंजरे में रेस्क्यू कर पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है. पकड़े गए पैंगोलिन का वजन लगभग 5 किलो के आसपास है और इसकी लंबाई 1 से 2 मीटर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में नाखून की तस्करी की जाती है जिसकी करोड़ों रुपए कीमत होती है. बाईट- अरविंद राज मिश्रा, डीएफओ मिर्जापुर

Tag :  

संबंधित पोस्ट