मिर्जापुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मझवा विधानसभा उपचुनाव को लेकर की बड़ी बैठक,कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, अनिल राजभर के साथ अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक,ठहाके लगाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ खुलकर मुख्यमंत्री ने की बात,मुख्यमंत्री ने पहली बार शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं को काम करने का दिया जोर,मुख्यमंत्री ने विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों से मझवा उप चुनाव की तैयारी की ली जानकारी,सरकार के चल रहे योजनाओं को निचले स्तर तक लाभ पहुंचाने का दिया टिप्स,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा से उठाकर पूछा सवाल,मझवा उप चुनाव के बैठक में 200 से ज्यादा कार्यकर्ता हुए थे शामिल,मुख्यमंत्री ने चुनाव जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र,युवाओ को टेक्नोलॉजी और स्कील को बेहतर करने को दिया जोर ,मंच पर बैठे आशीष पटेल जी को कहा कि बाल कटवाने गए दूसरे तरीके से काट दिया तो, रविंद्र जायसवाल जी सैलून में मूंछ काटवाने गए आधा बना दिया आधा छोड़ दिया किस तरह विचारे घर जाएंगे इस तरह की कार्यकर्ताओं के बीच बोल कर ठहाके लगाए.
उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव होगा जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मझवा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक की है. 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मजमा चुनाव जीताने के लिए मंत्र दिया. बैठक में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और अनिल राजभर के साथ अन्य मंत्री और नेता शामिल थे. इस दौरान भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा को उठाकर तैयारी को लेकर सवाल पूछा. रामकुमार विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश की सरकार चला रहे शिल्पकारों की योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि जिले के लिए काम है इसे और बढ़ाया जाए जिससे अन्य लाभार्थियों को भी लाभ मिल सके. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले ट्रेनिंग लेने की जरूरत है इसके बाद आवश्यकता पड़ेगा तो हम अनलिमिटेड कर देंगे. कहां बिना ट्रेनिंग का काम करना जैसे मंत्री आशीष जी बाल कटवाने गए गलत तरीके से काट दिया तो नाराज हो जाएंगे मान लीजिए मंत्री रविंद्र जायसवाल सैलून पर मूछ कटवाने गए आधा बना दिया आधा छोड़ दिया किस तरह विचारे घर जाएंगे इस तरह का ठहाके लगाते हुए कार्यकर्ताओं के बीच खुलकर बात की है. साथ ही शक्ति केंद्र पर जोर दिया कहां शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं को कम करने की जरूरत है. विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी से मझवा का चुनाव की तैयारी की जानकारी लेते हुए चुनाव जीताने का भी मंत्र दिया. बैठक में स्थानीय मीडिया का पास नहीं था किसी कार्यकर्ता ने बैठक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. हम आपको बता दें यह वीडियो मझवा विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है जहां मुख्यमंत्री सौगात देने और एक जनसभा करने सोमवार को पहुंचे थे इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.