मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे मझवां विधानसभा के गोपालपुर गांव, 764 करोड़ 97 लाख रुपए का 127 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार पुनः मंच से विवादित बयान दोहराया कहा बटे थे इस लिए कटे थे.साथ ही कहा 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे प्रशासन काव्य निकलने पर सेल्यूट मारता था आज माफिया गिड़गिड़ा रहे है. कह रहे हूजूर छोड़ दो.पहले जाति के नाम पर नंगा खेल होता था आज विकास हो रहा है तो विपक्ष विकास में बैरियर बन रहा.कार्यक्रम स्थल के बाद मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर वाराणसी के लिए रवाना हुए
उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होगा जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमरकस ली है.मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा.उप चुनाव के तारीखों के ऐलान के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मझवां विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पहुंचकर जनपद वासियों को 764 करोड़ 97 लाख रुपए का सौगात दी है. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए एक बार पुनः अपने विवादित बयान को दोहराया हैं.कहा अयोध्या धाम आज जगमगा रहा है 500 वर्षों का इंतजार खत्म हो गया है भगवान राम लाल का मंदिर का निर्माण हो चुका है एक प्रश्न आज पूछूंगा मैं अयोध्या में 500 वर्षों तक क्यों इंतजार करना पड़ा था क्यों राम मंदिर को तोड़कर आक्रांताओं ने ढांचा खड़ा कर दिया था कारण एक ही था.निवारण भी एक ही है.बटे थे इस लिए कटे थे.साथ ही सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा हुए कहा 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे आज माफिया गिड़गिड़ा रहे है,कह रहे हूजूर छोड़ दो.आपने देखा होगा 2017 के पहले यही प्रदेश है जहां माफिया समांतर सरकार चलाते थे कहीं खनन माफिया कहीं वन माफिया हॉबी था, माफिया का गिरोह समानन्तर की सरकारे चलाते थे .जब उनका काफिला निकलता था तो लोग सक्ते में आ जाते थे प्रशासन सलूट करने को मजबूर होता था किसी की हिम्मत नहीं होती थी माफिया के खिलाफ बोल सकें आज आप देख रहे होंगे माफिया गिड़गिड़ाने लगे हैं एक बार जान बक्स दो बस आगे से ठेला लगाकर पेट भर लेंगे. लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं किसी की संपत्ति पर कब्जा नहीं करेंगे ब्यापरियो पर गोली नहीं बरसायेंगे.यही नही आगे कहा पहले जाती के नाम पर नंगा खेल होता था आज प्रदेश में विकास हो रहा है तो बैरियर बनकर खड़ा होना चाहते हैं.जो लोग जाति के नाम पर नंगा खेल खेलते थे समाज में आपस में लड़ाने का काम करते थे.यह वही लोग जो माफिया के आगे नाक रगड़ने का काम करते थे. एक अच्छा विकास हो रहा है तो अच्छा कैसे लगेगा, विकास हो रहा है तो बैरियर बनकर खड़ा होना चाहते हैं वर्तमान के साथ ही आने वाले पीढ़ी को भी खराब करना चाह रहे हैं. ऐसा करना है कि कोई भी माफिया सिर उठाकर न खड़े होने पाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मझवा विधानसभा के गोपालपुर गांव में पहुंचकर 764 करोड़ 97 लाख रुपए के 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र, स्वरोजगार के लाभार्थियों को ऋण वितरण और युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण किया.जनप्रतिनिधियों से मझवा विधानसभा उपचुनाव को लेकर वार्ता की इसके बादव मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर चल रहे विंध्य कारिडोर के विभन्न प्रोजेक्ट को देखा. आने वाले नवरात्री मेले को लेकर अधिकारियो से वार्ता कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने का निर्देश दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.