news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: धारदार हथियार से सनकी युवक ने हत्या कर बच्चे के शव को मिट्टी में दफनाया

मिर्जापुर: धारदार हथियार से सनकी युवक ने हत्या कर बच्चे के शव को मिट्टी में दफनाया

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-23 22:37:49
  •  0

मिर्जापुर: धारदार हथियार से सनकी युवक ने हत्या कर बच्चे के शव को मिट्टी में दफनाया,परिजनों ने मिट्टी से शव को निकाल कर आरोपी के घर के सामने रखकर किया जमकर तोड़फोड़ पथराव,घर से बकरी चराने गया था बच्चा वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने की खोजबीन,आक्रोशित ग्रामीणों को कंट्रोल करने के लिए मौके पर एएसपी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स रही मौजूद,पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर शव को भेजा पोस्टमार्टम,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव का मामला.

यूपी के मिर्जापुर जनपद के कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है.खेल खेल में ईट लग जाने नाराज गांव के सनकी युवक हिमांशु उर्फ सूर्या उपाध्याय ने बच्चे की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद उसके शव को फावउड़े से जमीन को खोद कर गाड़ दिया. जमीन के ऊपर झाड़ी रखकर छुपा दिया.शाम को जब घर बच्चा वापस नही लौटा तो परिजन परेशान होकर खोजबीन शुरू किया.देर शाम मिट्टी में दफनाया मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.शव बरामद होने के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव वालों ने हत्यारे के घर पर चढ़कर तोड़फोड कर जमकर पथराव किया. जानकारी मिलने पर कई थाने की फोर्स घटनास्थल में पहुंचकर ग्रामीणों को किसी तरह से समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. बजहां गांव के रहने वाले सचानू का बेटा आशु हर दिन के तरह रविवार को भी बकरी चराने गया था.सुबह खेलते समय हिमांशु से मारपीट हो गई थी इसी से नाराज होकर सनकी हत्यारे ने बुलाकर अपने साथ ले गया और उसे धारदार हथियार से प्रहार कर जान से मारकर शव को जमीन के अंदर गाड़ कर खने हुए मिट्टी से पाट दिया ताकि किसी को मालूम ना हो सके.देर रात पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया.

गांव में बवाल और तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.एहतियातन गांव में पीएससी पुलिस बल तैनात की गयी है गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.पुलिस अधीक्षक अभिनदंन के मुताबिक सुबह खेल-खेल में एक ईट का छोटा टुकड़ा सनकी युवक के ऊपर बच्चे अंशु ने फेक दिया था जिससे नाराज होकर घटना को अंजाम दिया है हालांकि पुलिस ने हत्यारे को आला कत्ल के सतह गिरफ्तार कर लिया है.मामले की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट