news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा

मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-21 23:40:10
  •  0

मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 सितंबर को मिर्जापुर के दौरे पर रहेंगे. मझवा विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 11:50 बजे पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री कुछ सौगात देते हुए एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 सितंबर को मजमा विधानसभा के गोपालपुर गांव में पहुंचेंगे एक जनसभा को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण करने के साथ रोजगार मेला ऋण वितरण टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करेंगे. इसके बाद एक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे मझवां विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे.

*मुख्यमंत्री का टाइम टू टाइम कार्यक्रम*

23 सितंबर को 11.50 पर गोपालपुर हेलीपैड पर उतरेंगे मुख्यमंत्री 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचेंगे 12 से 1 बजे तक रोजगार मेला, ऋण वितरण, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे दोपहर एक बजे से दो बजे तक सीएम जिले के जन प्रतिनिधियो और मझवा उप चुनाव के प्रभारियो के साथ बैठक लेंगे दोपहर 2 बजे से लेकर 2.30 बजे तक आरक्षित रहेगा समय दोपहर 2.35 बजे गोपालपुर हेलीपैड से माँ विंध्यवाशिनी धाम के लिए होंगे रवाना मुख्यमंत्री 2:55 पर विंध्याचल हेलीपैड पर उतरेंगे मुख्यमंत्री 3 बजें माँ विंध्यवाशिनी का दर्शन पूजन कर विंध्य कारिडोर का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री 3: 35 बजें विंध्याचल हेलीपैड से वाराणसी के लिए होंगे रवाना निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर और शारदीय मेले की समीक्षा कर सकते है मुख्यमंत्री विंध्याचल स्थित हेलीपैड से 3.30 पर वाराणसी के लिए होंगे रवाना.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर हर नवरात्रि के पहले मां विंध्यवासिनी धाम में पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करते हैं इसी कड़ी में 23 सितंबर को भी नवरात्रि के पहले मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करेंगे और विंध्य कॉरीडोर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर अधिकारियों से वार्ता निर्देशित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव और ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है जो इस प्रकार है 22 सितंबर सुबह 6:00 बजे से 23 सितंबर रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. चील्ह पिकेट तिराहा, गैपुरा चौराहा, समोगरा बाईपास, बरकछा चौराहा, दोमुहिया तिराहा पर रोके जाएंगे लालगंज से बरकछा होकर पड़री की ओर जाने वाले भारी वाहनों को लालगंज टोल प्लाजा, समोगरा बाईपास, और अमोई कट मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा. वाराणसी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नारायणपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार, और डगमगपुर चौराहा से डायवर्ट कर पड़री की ओर जाने से रोका जाएगा. सोनभद्र से मडिहान होते हुए मिर्जापुर आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर बरकछा और चुनार की ओर जाने से रोका जाएगा. मड़िहान से चुनार की ओर जाने वाले वाहनों को भी कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्ट किया जाएगा. आम जनता से अनुरोध है कि निम्नलिखित प्रमुख चौराहों और तिराहों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें: पुरानी वीआईपी रोड, अमरावती चौराहा, पटेगरा नाला चौराहा, बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज तिराहा, पथरहिया ओवरब्रिज, रोडवेज तिराहा, आदि इन स्थानों पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन हो सकता है. 23 सितंबर को पेट्रोलियम और गैस की गाड़ियों का भी शहर क्षेत्र में प्रवेश सुबह 6:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा

Tag :  

संबंधित पोस्ट