मिर्जापुर : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सैलानियों को मारा टक्कर एक की मौत तीन घायल, एक की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा रेफर, वाराणसी से लखनिया दरी जा रहे थे पिकनिक मनाने, दो बाइक पर दो लड़के और दो लड़कियां थी सवार, सभी वाराणसी में रहकर करते थे नीट की तैयारी, अहरौरा थाना क्षेत्र के दुर्गा जी पहाड़ की घटना.
अहरौरा थाना क्षेत्र के दुर्गा जी पहाड़ के पास शनिवार को उस समय चीखपुकार मच गई जब अज्ञात वाहन ने पीछे से दो बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई तीन घायल हो गए एक की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है सभी वाराणसी में रहकर नीट की तैयारी करते थे बाइक से लखनिया दरी पिकनिक मनाने निकले थे इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक दो बाइक से एक-एक लड़कियां बैठ कर अहरौरा के लखनिया दरी पिकनिक मनाने जा रहे थे पीछे से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दिया आगे जा रहे ट्रक में बाइक सवार जा घुसे जिसमें राहुल निवासी हिल्सा थाना हिल्सा जनपद नवलदा बिहार उम्र 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठी रिचा निवासी कामअच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.दूसरे बाइक से अंजलि निवासी नेपाल उम्र 21 वर्ष यश त्रिपाठी निवासी हरहुआ वाराणसी ये दोनो अलग बाइक पर होने के कारण हल्की चोट आई है.
अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा पर चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया रिचा का उपचार कर वाराणसी रेफर किया गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी छात्र हैं वाराणसी के लंका में रूम लेकर नीट की तैयारी करते थे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.