मिर्जापुर : वडोदरा सियाल्दा स्पेशल ट्रेन के बोगियों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद,मिर्जापुर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान शराब को किया बरामद,एससी और स्लीपर कोच में रखकर ले जाया जा रहा था विभिन्न ब्रांड के शराब,24 बैगों में भरकर ट्रेन के कोच में लगे बैट्रियों के बॉक्स में छुपा कर ले जाया जा रहा था शराब, बरामद शराब में प्रयागराज का लगा है बारकोड,वडोदरा जंक्शन से सियाल्दा जा रही थी स्पेशल ट्रेन,जीआरपी ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जांच में जुटी,मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो का मामला.
शराब तस्करों नया तरीका किया ईजाद
शराब तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं.बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब तस्कर शराब पहुंचा रहे.तस्करों के शराब बिहार पहुंचने का तरीका देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे. हम बात कर रहे हैं वडोदरा सियाल्दा स्पेशल ट्रेन से ले जा रहे अवैध शराब को मिर्जापुर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. शराब तस्कर सड़क मार्ग से जगह-जगह पुलिस से बचने के लिए ट्रेन से ले जा रहे थे.जीआरपी और आरपीएफ की नजर न पड़े इसके लिए शराब तस्करो ने ट्रेन में लगे बैटरी बॉक्स और बैग में रखकर ले जा रहे थे. मुखबिर के सूचना पर जीआरपी ने ट्रेन को रुकवा कर चेक किया तो चार बोगियों में से 24 बैगों में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
वडोदरा सियाल्दा स्पेशल ट्रेन लगे बैटरी बॉक्स में रखा था शराब
वडोदरा सियाल्दा स्पेशल ट्रेन वडोदरा जंक्शन से निकलकर सियालदह की ओर जा रही थी. मिर्जापुर जीआरपी को सूचना मिली की ट्रेन की बोगियों में अवैध अंग्रेजी शराब जा रहा है.वडोदरा सियाल्दा स्पेशल ट्रेन 03110 डाउन शुक्रवार को जैसे 4:30 बजे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी स्टॉपेज न होने की बावजूद भी जीआरपी ने रोक कर सघन चेकिंग की.एसी बी1 बी2 और स्लीपर 9 और 10 से अंग्रेजी शराब बरामद किया जो कुछ नीचे बैग रखे गए थे तो कुछ ट्रेन में लगे बैटरी के बॉक्स में छुपाया गया था. 24 बैगों में विभिन्न ब्रांड के शराब थे जो इस प्रकार हैं. 1435 पाउच, 08पीएम गोल्ड बेलेंड स्कोच एन्ड इंडियन ग्रीन व्हिस्की,8 पीएम स्पेशल व ऑफिसर चॉइस, रॉयल स्टैग,8पीएम और किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर बरामद की गई है जिसकी कीमत दो लाख रुपए है. जीआरपी ने शनिवार को प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी है.
जीआरपी प्रभारी ने बताया
मिर्जापुर जीआरपी प्रभारी राम दवर यादव ने बताया कि वडोदरा सियाल्दा स्पेशल ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम दीपक कुमार है जो बिहार राज्य के विहितापतुर थाना कांप जिला पटना का रहने वाला है. इसके पास से ट्रेन में छुपा कर ले जाए जा रहे 24 बैगों में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब पर प्रयागराज का बारकोड लगा हुआ है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.