news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: बोलेरो ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को रौंदा हुई मौत

मिर्जापुर: बोलेरो ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को रौंदा हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-16 22:40:12
  •  0

मिर्जापुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को रौंदा,सब्जी विक्रेता की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रख कर प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर लगाया जाम,एसडीएम ने परिजनों को समझाकर जाम को खुलवाया,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास की घटना

मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के सामने बोलेरो वाहन ने साइकिल सवार सब्जी बिक्रेता को सोमवार की शाम करीब 8बजे टक्कर मार दी जिससे सब्जी बिक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क जाम कर वाहन को पकडने मुआवजा की मांग करने लगे.बीजरकला गांव से वापस आ रहे एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने लोगो को समझा कर जाम हटवाया.बताया जा रहा है कि जिगना थाना क्षेत्र के बिहसडा कला गांव के रहने वाले संजू सोनकर सब्जी लेकर बरईबरी बाजार मे ब़ेचने गया था. बाजार से शाम करीब साढे 7बजे घर लौट रहा था कि सेमरी गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने टक्कर मार दी जिससे संजू सोनकर की मौके पर मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया. घटना के बाद ग्रामीण व परिजन सड़क जाम कर दिया.मौके पर पहुंचे एस डी एम सदर के समझाने व आश्वासन पर आधा घंटा बाद जाम हटा लिया गया.विन्ध्याचल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लियर भेज दिया.

विंध्याचल थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे सब्जी बिक्रेता की मौत हुई है शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम भेज दिया गया है फरार वाहन की तलाश की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट