news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : बाढ़ के पानी में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों की हुई मौत

मिर्जापुर : बाढ़ के पानी में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों की हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-16 22:37:25
  •  0

मिर्जापुर : बाढ़ के पानी में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों की हुई मौत,घर से निकलकर खेत पर गए थे बाढ़ का पानी देखने,नाले में पैर फिसलने से एक भाई डूबने लगा दूसरे भाई की बचाने में चली गई जान,स्थानीय लोगों ने दोनों डूबे भाइयों को निकाला बाहर,दोनों सगे भाइयों के मौत से परिवार में मचा कोहराम, गंगा के बाढ़ का पानी पहुंचा था नाले में,एसडीएम मौके पर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात,हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दोनों बच्चों की डूबने से मौत को लेकर गहरा दुःख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,चुनार थाना क्षेत्र के बगही गांव की घटना

मिर्जापुर जनपद में गंगा नदी तीन दिन से रौद्र रूप में बह रही है. हालत यह है की गंगा का पानी फसलों को डूबते हुए गावों में घुस गया है.55 गांव बाढ़ से प्रभावित है. गंगा का पानी बढ़ने से अब लोगों की जान भी जाने लगी है. घर से गंगा का पानी देखने निकले दो सगे भाइयों की नाले में डूबने से मौत हो गई है.बताया जा रहा है जलालपुर माफी केशवपुर निवासी बिहारी कई वर्षों से बगही गांव के जयप्रकाश सिंह के खेत पर काम करते हैं.सोमवार के शाम 4:00 के आसपास बिहारी के दो बेटे सिद्धार्थ उम्र लगभग( 8 ) व श्याम उम्र लगभग( 6) दोनों बाढ़ का पानी देखने घर से कुछ दूर पर गए हुए थे.जहां अचानक एक भाई का पैर फिसल गया वह पानी में डूबने लगा दूसरा भाई बचाने के लिए कूद गया और दोनों डूब गए जब तक लोग उसे देख पाते तब तक दोनों भाई डूब चुके थे. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंचकर डूबे दोनों मासूमों को बाहर निकाल कर नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. दोनों के मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के बगही गांव में दो बच्चों कि बाढ़ के पानी में डूबने से मौत की खबर मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री व सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल ने गहरा दुःख जताते हुए शोकं संवेदना व्यक्त किया हैं.उन्होंने मृतक के परिवारजन को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि जर्गो नदी का पानी और गंगा के बाढ़ का पानी गांव के नाले में पहुंच गया है.नाले पर से बाढ़ का पानी देख रहे थे इस दौरान एक का पैर फिसल कर डूबने लगा दूसरा बचाने मे डूब गया. उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार मौके पर पहुंचकर परिवार जनों से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि दो बच्चों की मौत नाले में डूबने से हुई है पैर फिसलने से हादसा हो गया था मौके पर भेजा गया है आपदा राहत से परिवार को मदद की जाएगी. वही अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है.मामले की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट