मिर्जापुर: सवारियों से भरी जीप और कार में आमने सामने हुई भीषड़ टक्कर,कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,कार चालक और जीप चालक की हालत गंभीर,कार के ओवर टेक करने से हुआ हादसा,मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव के पास की घटना
मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव के पास उस समय चीख पुकार मच गई जब तेज रफ्तार कार और जीप में आमने-सामने भीषड़ टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के फरख्च्चे उड़ गए और जीप में बैठे सवारी सड़क पर गिर गए. सवारियों को सड़क पर तड़पते हुए देख स्थानीय लोग दौड़कर सभी को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.बताया जा रहा है मिर्जापुर से सवारियों को लेकर जीप घोरावल सोनभद्र जा रही थी और मड़िहान से मिर्जापुर की तरफ कर जा रही थी. तेज रफ्तार कर अपने सामने जा रही गाड़ी को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे सवारी से भरी जीप में टक्कर मार दिया जिससे हादसा हो गया हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिसमें दोनों गाड़ियों के चालकों की हालत गंभीर है सभी को निजी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर इलाज चल रहा है.
मड़िहान थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया की बसुंधरी गाव के रहने वाला जीप चालक मन्नान मिर्जापुर से सवारी लेकर घोरावल जा रहा था कि देवरी कला गांव के पास पहुचने पर मिर्जापुर के तरफ जा रहा कार सवार ओवर टेक करने के चक्कर मे जीप में टक्कर मार दी. जीप पर सवार 6 यात्री घायल हो गए.कार चालक अमित सिंह उर्फ छोटु मड़िहान बाजार के रहने वाले हैं. दोनों वाहन चालकों की हालत गंभीर है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.