news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

  •  
  •  2024-09-16 22:31:06
  •  0

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा,चुनार तहसील क्षेत्र के गंगा बाढ़ प्रभावित गावों का किया दौरा, कहा बाढ़ प्रभावित गांव को दिया जाय पर्याप्त सुविधा, बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के खाने पीने की हो व्यवस्था,फसलों के नुकसान का आकलन कर दिया जाए मुआवजा, मिर्जापुर के दो तहसीलों के 55 गांव है बाढ़ प्रभावित, फसलों को डुबोते हुए गंगा का पानी पहुंचा घरों के पास, गांव में किया जा रहा नाव का संचालन

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. गंगा तटवर्ती इलाके में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. मिर्जापुर में भी गंगा रौद्र रूप में बह रही. गंगा में आए उफान के चलते 55 गांव बाढ़ प्रभावित है. गंगा का पानी फसलों को डूबते हुए घरों तक पहुंच गया है.इसी को देखते हुए मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को चुनार तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया है. ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिया हैं. पत्रकारों से बात करते हुए कहा गंगा का जलस्तर कहीं बढ़ा है कहीं धीरे-धीरे घट भी रहा है.बाढ़ से कुछ फसल नुकसान हुआ है.अधिकारियों को निर्देश दिया गया है फसल का जो नुकसान हुआ है उसका प्रॉपर सर्वे कर कर मुआवजा दिलवाया जाए. साथ ही बाढ़ के बाद जो समस्या आती है बीमारी और पशुओं के चारे की उसकी भी व्यवस्था की जाए. उम्मीद है कि अब पानी घटने लगेगी फिर भी बाढ़ चौकियों और अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.

 

मिर्जापुर में गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर 76.724 मीटर है,गंगा नदी का खतरे का जलस्तर-77.724 मीटर है.सोमवार को 12 बजे गंगा का जलस्तर 76.50 मीटर पहुंच गया था. सदर और चुनार तहसील के कुल 55 गांव प्रभावित हैं. सदर तहसील के 24 गांव की फसल डूबी है तो चुनार के 19 गांव की फसल जलमग्न है. सदर तहसील के पांच गांव में आवागमन प्रभावित है वही चुनार तहसील के भी पांच गांव में आवागमन प्रभावित हुआ है. ग्रामीणों के निकलने के लिए नाव का संचालन किया जा रहा है अब तक 42 लोगों को विस्थापित किया गया है

Tag :  

संबंधित पोस्ट