मिर्जापुर : गंगा नदी में पानी बढ़ने से बाढ़ का कहर हुआ शुरू,तटवर्ती इलाके में हर तरफ पानी ही पानी आ रहा नजर,गंगा नदी का पानी फसलों को डूबते हुए आबादी क्षेत्रों तक पहुंचा,गंगा नदी के पानी से जलमग्न हुआ तटवर्ती इलाके के फसल,खेतों में पानी पहुंचने से मिर्च तिली मूंगफली मक्का के साथ सब्जी वाले फसल हुए चौपट,आबादी क्षेत्रों तक पानी पहुंचने से ग्रामीण नाव का ले रहे सहारा,घरों तक पानी पहुंचने से सामान निकाल कर नाव से बाहर ले जाते ग्रामीण,छानबे,कोन और सीखड़ ब्लॉक के कई गांवों के सड़कों पर पानी आ जाने से संपर्क मार्ग टूटे,मिर्जापुर जनपद में गंगा नदी चेतावनी बिंदु के पास बह रही,गंगा नदी के पानी का बढ़ाने का स्पीड हुआ काम महज 12:00 बजे 0.50 सेंटीमीटर प्रति घंटा रहा
मिर्जापुर जनपद में बाढ़ का कहर शुरू हो गया है.तीन दिन से लगातार बढ़ रहे गंगा का पानी फसलों को डूबते हुए आबादी की ओर बढ़ने लगा है. कुछ इलाकों में आबादी तक पानी पहुंच गया है.गांव के सड़कों पर पानी भर जाने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. घरों तक पानी पहुंच जाने से ग्रामीणों को नाव के सहारे बाहर सुरक्षित निकाला जा रहा है. गांव चारों तरफ पानी से घिर गए.ग्रामीण अपने सामानों के साथ सुरक्षित स्थान ले जा रहे हैं.छानबे, कोन, मझवां, और सीखड़ ब्लाक के खेतों में पानी पहुंच जाने से मूंगफली मक्का तिल मिर्च और सब्जी की फसल जलमग्न होने से चौपट हो गया है.सोमवार 12 बजे तक 0.50 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही थी. गंगा का जलस्तर 76.50 मीटर पर पहुंच गया है. चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर और खतरे का निशान 77.724 मीटर है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.