news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : महिला ने चार युवकों को फंसाने के लिए रची गैंगरेप की कहानी

मिर्जापुर : महिला ने चार युवकों को फंसाने के लिए रची गैंगरेप की कहानी

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-16 22:24:05
  •  0

मिर्जापुर : महिला ने चार युवकों को फंसाने के लिए रची गैंगरेप की कहानी,पति को बंधक बनाकर बारी-बारी से दुष्कर्म करने का लगाया आरोप,अपने दोस्त को पति बनाकर पुलिस को दी तहरीर,कहां पति के साथ घूमने आए थे, रास्ते में रोक कर युवकों ने पति को बंधक बनाकर किया सामुहिक दुष्कर्म,पुलिस के जांच में गैंगरेप का आरोप निकला गलत, महिला पति पत्नी भी नही,महिला का आरोपी युवकों ने दोस्त के साथ बना लिया था आपत्तिजनक अवस्था का वीडियो,वीडियो के एवज में आरोपी युवक महिला और उसके दोस्त से मांग रहे थे पैसा,महिला के दोस्त और आरोपी युवकों में हुई थी मारपीट,महिला अपने को बचाने के लिए अपने दोस्त को पति बनाकर गैंगरेप की रची कहानी

*गैंगरेप की कहानी पुलिस ने सुलझाई*

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में महिला के पति को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना में अलग मोड़ आ गया है. पुलिस के द्वारा की गई जांच और कड़ाई से की गई पूछताछ के चलते पूरी कहानी ही उलट गई है.एसपी ने बताया कि पूरी कहानी महिला और उसके दोस्त का आपत्तिजनक अवस्था का वीडियो बनाकर युवकों ने पैसे की डिमांड की.आपत्तिजनक अवस्था के वीडियो से बचने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर युवकों को फंसाने और मोटी रकम वसूलने के लिए पति पत्नी बनकर साजिश रची. युवकों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, गैंगरेप की झूठी कहानी का पर्दाफाश होने से युवकों ने राहत की सांस ली है.

*महिला ने लगाया था सामुहिक दुष्कर्म का आरोप*

मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 11 अगस्त को अपने पति के साथ घूमने अष्ठभुजा पहाड़ी पर गई थी तभी रास्ते में 4 युवक रोककर बाइक से उतारकर पति को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. धमकी दिया कि किसी को कुछ बताना नहीं, लोक लाज के कारण पुलिस के पास नहीं गई, पुलिस के पास कुछ दिन बाद गई तो पुलिस ने अपना शर्त रखा.बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो महिला के गैंगरेप का आरोप गलत पाया गया.

*महिला ने दोस्त को पति बनाकर रचि साजिश*

सोहन भारती,नीरज और महिला एक साथ मोटर साइकिल से अष्टभुजा पहाड़ी पर घुमने गये थे.11 अगस्त को 12.30 बजे 04 अन्य व्यक्ति वहां पर आ गए. जिसमें सोहन दो व्यक्ति सूरज व शंभू को जानता-पहचानता था.इन चारों व्यक्तियों द्वारा सोहन और महिला का आपत्तिजनक अवस्था का विडियो बना लिया गया और पैसे की मांग करने लगे. आपत्तिजनक अवस्था का वीडियो बनाने व पैसा मांगने की बात को लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद हुआ. घटना के सम्बन्ध में सोहन भारती अपने एक रिस्तेदार प्रदीप भारती को सूचना दी, प्रदीप भारती ने एक विडियो बनाकर अपने इन्संटाग्राम पर डाला और लिखा सूरज (आरोपी) नामक व्यक्ति को जिसने भी देखा या जानता पहचानता हो तो सूचित करे. विडियो को देख कर रोहित त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने सोहन भारती से सम्पर्क किया. इन सभी लोगो ने योजना बनाकर सोहन महिला को अपनी पत्नी बताते हुए दुष्कर्म का रूप दिया ताकि विपक्षियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करे.

*पुलिस अधीक्षक का बयान*

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि एक महिला ने पति को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, पुलिस ने 15 अगस्त को मुकदमा भी दर्ज की थी. जब जांच की गई तो पता चला सोहन भारती व पीड़ित महिला आपस में पति-पत्नी नही है. इनके मध्य पिछले कुछ समय से दोस्ती है.इनके द्वारा प्रायोजित ढ़ग से विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का प्रयास किया गया ताकि प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आये और पुलिस तत्काल इन युवकों पर कार्यवाही करे. तीनों सोहन, नीरज व उक्त महिला आपस में दोस्त है.इन तीनों का दूसरे पक्ष ने विडियो बनाकर पैसे की मांग की थी. इसी बात को लेकर इनके मध्य झगड़ा हुआ था. बाद में से दुष्कर्म का रूप दे दिया गया.जांच में दुष्कर्म की घटना असत्य व निराधार पायी गयी है. विवेचना के क्रम में अग्रिम नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट